Farhan Shibani Wedding: फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर की शादी की रस्में शुरू,हल्दी में पहुंची रिया चक्रवर्ती
Farhan Shibani Wedding फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर के हल्दी सेरेमनी के वीडियोज सामने आए हैं. वीडियो में शिबानी दांडेकर की बहन अनुषा दांडेकर, अपेक्षा दांडेकर और अमृता अरोड़ा दिख रही हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2022 10:59 AM
Farhan Akhtar-Shibani Dandekar Haldi Ceremony: बॉलीवुड एक्टर- निर्देशक फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. कपल 19 फरवरी को महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधने वाला है. फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर के हल्दी सेरेमनी में रिया चक्रवर्ती भी शामिल हुई. शिबानी दांडेकर पीले रंग की ड्रेस में काफी खूबसूरत लगी. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज वायरल हो रहे है.
विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर के हल्दी सेरेमनी के वीडियोज पोस्ट किए है. वीडियो में शिबानी दांडेकर की बहन अनुषा दांडेकर, अपेक्षा दांडेकर और अमृता अरोड़ा दिख रही है. उनकी शादी एक्टर के बांद्रा स्थित घर में होगा. वीडियो में रिया चक्रवर्ती भी साफ दिख रही है. येलो आउटफिट में वो काफी खूबसूरत लग रही है. शबाना आजमी भी हल्दी में शामिल हुई.
फरहान अख्तर का घर लाइट्स से सजा
वीडियो में फरहान अख्तर के घर की झलक भी दिख रही है. पूरे घर को अच्छी तरह से सजाया गया है. चारों तरफ लाइट्स लगे हुए है. बता दें कि दोनों का परिवार 18 फरवरी की शाम को खंडाला के लिए रवाना होगा और शादी अगले दिन होगी. जबकि 21 फरवरी को दोनों शादी का पंजीकरण कराएंगे और शाम को रिसेप्शन होगा. इसमें उनके करीबी और परिवार वाले ही शामिल होंगे.
शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर4 साल से कर रहे डेट
गौरतलब है कि शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर करीब 4 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. कपल अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते है. दोनों एक दूसरे के पोस्ट पर भी कमेंट करने से पीछे नहीं हटते. बता दें कि फरहान अख्तर की पूर्व पत्नी का नाम अधुना भबानी है. दोनों ने शादी के 16 साल बाद 2017 में तलाक ले लिया था. उनकी दो बेटी भी है.
फरहान अख्तर मौजूदा पिछली बार फिल्म ‘तूफान’ में नजर आए थे. फिल्म में मृणाल ठाकुर और परेश रावल ने भी मुख्य भूमिका निभाया था. उनके आने वाली फिल्मों की बात करें तो कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट को लेकर फिल्म जी ले जारा बना रहे है जो 2022 में फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है.