फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी पर मां हनी ईरानी ने किया खुलासा, डिनर पर बुलाकर कही थी ये बात

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी खबरें शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2022 5:36 PM
an image

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी खबरें शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. फरहान और शिबानी ने अभी तक शादी की घोषणा नहीं की है. अब फरहान अख्तर की मां हनी ईरानी ने इस बात पर खुलासा किया कि कैसे इस कपल ने उन्हें बड़े फैसले के बारे में जानकारी दी. बता दें कि हनी ईरानी, जावेद अख्तर की पहली पत्नी हैं.

डिनर के लिए किया था इन्वाइट

उन्होंने कहा, 21 फरवरी को फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी से पहले, हनी ईरानी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की और कहा, “यह एक खुशी का मौका है और मैं इसका इंतजार कर रही हूं. परिवार में हर कोई इसका इंतजार कर रहा है. हम बहुत उत्साहित हैं.” हनी ने आगे खुलासा किया कि जोड़े ने उन्हें डिनर के लिए इन्वाइट किया था जहां उन्होंने उन्हें शादी करने के अपने फैसले के बारे में बताया था.

शिबानी और फरहान दोनों मैच्योर हैं

हनी ईरानी ने आगे कहा, “सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वे दोनों बहुत खुश हैं. मुझे उम्मीद है कि उनका जीवन शानदार होगा. यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि वे अब शादी के बंधन में बंध रहे हैं. वे एकदूसरे को लेकर बहुत गंभीर थे. लेकिन सच कहूं तो आज, कपल शादी के बारे में निर्णय लेने से पहले कुछ समय लेते हैं. हम इसका सम्मान करते हैं. हम दखल देने वाले प्रकार नहीं हैं. शिबानी और फरहान दोनों मैच्योर हैं. जो कुछ भी वे चाहते थे, हम उसे मंजूर कर लेते.”

जावेद अख्तर ने किया कंफर्म

जावेद अख्तर ने वेबसाइट से दोनों की शादी की खबर की पुष्टि करते हुए कहा, “हां, शादी हो रही है. आराम करो, शादी की जो तैयारियां हैं जिसे वेडिंग प्लानर कर रहे हैं. सिचुएशन को ध्यान में रखते हुए यह स्पष्ट है कि हम बड़े पैमाने पर किसी भी चीज़ की मेजबानी नहीं कर सकते. तो हम केवल कुछ ही लोगों को बुला रहे हैं. यह एक बहुत ही सिंपल होगा. खैर अभी तक कोई न्योता भी नहीं भेजा गया है.”

Also Read: हार्ट सर्जरी के बाद सुनील ग्रोवर ने बालकनी से शेयर किया वीडियो, यूं थिरकते हुए फैंस को कहा शुक्रिया
21 फरवरी को कोर्ट मैरिज करेंगे फरहान-शिबानी

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर 21 फरवरी को कोर्ट मैरिज करेंगे. इसके बाद खंडाला में दोनों परिवारवाले और करीबी दोस्तों के लिए एक प्राइवेट सेरेमनी आयोजित की जायेगी. कोर्ट मैरिज के बाद अप्रैल में एक भव्य शादी करने का फैसला किया है. बॉलीवुडलाइफ की खबर के मुताबिक, कपल ने सब्यसाची का आउटफिट चुना है और उनकी शादी के कपड़े बनाये जा रहे हैं और वे सभी इसे बेहद प्राइवेट रखना चाहते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version