Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कानपुर शहर के बर्रा इलाके में चाय बेचने के पंजीकरण पर एक्सपायरी और मिलावटी टोमेटो व चिली सॉस बनाने का भंडाफोड़ हुआ है. सॉस पर बड़े पैमाने में सिंथेटिक रंग मिलाने की आशंका पर उसे सीज किया गया है. एफडीए की टीम ने 1.60 लाख का सॉस नष्ट कराया है. 26 हजार रुपए कीमत का सॉस सीज भी किया है. कारोबारी के पास लाइसेंस तक नहीं था. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में बर्रा में छापेमारी की. रोहित शर्मा ने किसी अन्य स्थान का चाय बेचने का पंजीकरण कराया हुआ है. उसकी आड़ में इस तरह मिलावटी और एक्सपायरी सॉस बनाकर लोगों की सेहत के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा था. टीम ने 2100 टेट्रा पैक टमाटर प्यूरी, 20 कट्टी टोमेटो सॉस और 15 कट्टी चिली सॉस को फिंकवाया. इसकी कीमत करीब 1.60 लाख रुपए बताई जा रही है. सॉस में सिंथेटिक कलर की आशंका पर छह गत्ता ग्रीन चिली, छह गत्ते व पांच गत्ते चिली सॉस को सीज कराया है. इसकी कीमत करीब 26 हजार रुपए है.
संबंधित खबर
और खबरें