जिमनास्टिक के रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ 450 रुपये फीस मांगी
प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा के सेंट फेलिक्स नर्सरी स्कूल के बच्चों के पेरेंट्स के पास करीब 5 दिन पहले एक मैसेज पहुंचा था. जिसमें लिखा था कि ‘डियर पेरेंट्स बच्चों की मैथ की बुक में जिमनास्टिक का रजिस्ट्रेशन फॉर्म रखा है. इसके साथ हमारी स्पोर्ट्स एक्टिविटी क्लास स्कूल के दौरान चल रही है. इस क्लास की मंथली फीस ₹150 है कृपया 3 माह की ₹450 फीस 13 मई तक जमा करा दें’. इस मैसेज के आने के बाद 13 मई को पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन हुआ. जिसमें अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्पोर्ट्स एक्टिविटी में शामिल नहीं करने की बात कही.
अभिभावकों का सवाल, जून में स्कूल बंद हो रहा तो एक्टिविटी क्यों
पेरेंट्स ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि बच्चों को स्कूल में स्पोर्ट्स के लिए फीस भी देनी पड़ेगी. अगर यह सब पहले से चल रहा है तो इसके बारे में क्यों नहीं बताया. अब अचानक से स्कूल फीस से अलग यह फीस क्यों मांगी जा रही है. अगर स्कूल को इस तरह से फीस लेनी थी तो उसे स्कूल की मुख्य फीस में शामिल क्यों नहीं किया गया. वहीं उन्होंने कहा कि जून में स्कूल बंद हो रहा है तो बच्चों की स्पोर्ट्स एक्टिविटी कैसे होगी.
स्कूल प्रबंधन पर जबरिया हस्ताक्षर कराने का आरोप
वहीं बच्चों के अभिभावक ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तो स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से उन्हें एक लेटर भेजा गया. जिसमें लिखा था कि डिअर प्रिंसिपल हम सभी अभिभावक यह जानकर बहुत खुश है कि स्कूल के बच्चों के लिए स्पोर्ट्स और जिम्नास्टिक एक्टिविटी शुरू की जा रही है. हम स्कूल के प्रयास की सराहना करते हैं और बच्चों को अभी से ओलंपिक के लिए तैयार करने का जो विजन चल रहा है उसकी प्रशंसा भी करते हैं. हम एक्टिविटी के लिए ₹450 फीस देने को तैयार हैं.
एक्टिविटी खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए : फादर अमित डोमनिक
एक अभिभावक ने अपनी पहचान छिपाने की शर्त पर बताया कि इस फॉर्म पर हस्ताक्षर करने को कहा गया है जबकि अभिभावक हस्ताक्षर करना नहीं चाहते हैं. लेकिन इस स्कूल मैनेजमेंट के डर और बच्चों के साथ भविष्य में होने वाली परेशानी का अंदेशा होने पर मजबूरी में हस्ताक्षर कर रहे हैं और पैसे दे रहे हैं.सेंट फेलिक्स स्कूल के फादर अमित डोमनिक जार्ज का कहना है कि बच्चों को स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग देने के लिए शहजैम एजुकेशनल कंसलटेंट को हायर किया गया है. जो फीस ली जा रही है उसकी अलग से रसीद दी जाएगी. यह एक्टिविटी बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए है.