आगरा के जूता फैक्टरी में लगी भीषण आग, वर्करों के बीच मचा हड़कंप, आग बुझाने में जुटी दमकल की गाड़ियां
ताजनगरी में मंटोला थाना क्षेत्र में अनवर ने अपनी जगह को जुगनू को किराए पर दिया हुआ है. जुगनू सोल पर कलर करने का काम करता है. इसमें केमिकल के ड्रम भी रखे हुए थे. शनिवार को यहां अचानक आग लग गई, जिससे फैक्टरी में काम कर रहे लोगों के बीच हड़कंप मच गया
By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2023 3:34 PM
आगरा : ताजनगरी में मंटोला थाना क्षेत्र में अनवर ने अपनी जगह को जुगनू को किराए पर दिया हुआ है. जुगनू सोल पर कलर करने का काम करता है. इसमें केमिकल के ड्रम भी रखे हुए थे. शनिवार को यहां अचानक आग लग गई, जिससे फैक्टरी में काम कर रहे लोगों के बीच हड़कंप मच गया, वह तुरंत बाहर निकल गए. हादसा घनी बस्ती वाले इलाके में होने के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने मामले की सूचना थाना मंटोला पुलिस और फायर बिग्रेड को दी. इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं
मौके पर दमकल गाड़ियां पहुंचीं
बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान फैक्टरी के पीछे एक मकान में चार लोग फंस गए थे, जानकारी मिलते ही उनको सुरक्षित बाहर निकाला गया. आग की लपटें विक्राल रूप धारण कर रही हैं. केमिकल होने की वजह से दकमल कर्मियों को आग बुझाने में समस्या हो रही है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शार्ट सर्किट सामने आई है. मामले की जांच के बाद सही कारण सामने आ सकेंगे. फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां लगी हैं, मौके पर अधिकारी भी मौजूद हैं.