अलीगढ़: एसबीआई की मुख्य शाखा में लगी भीषण आग, क्लोजिंग से पहले हुई घटना पर उठ रहे सवाल

अलीगढ़ में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में गुरुवार को भीषण आग लग गई. आग की सूचना पर कई दमकल की गाड़ी पहुंच गईं. आग बुझाने के लिए करीब चार दमकल की गाड़ियां लगी रहीं

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2023 3:19 PM
an image

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में गुरुवार को भीषण आग लग गई. आग की सूचना पर कई दमकल की गाड़ी पहुंच गईं. आग बुझाने के लिए करीब चार दमकल की गाड़ियां लगी रहीं. आग कैसे लगी है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग से कितना नुकसान हुआ है, यह अभी तक फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. स्टेट बैंक की शाखा थाना सिविल लाइन के अंबेडकर पार्क के सामने हैं. 31 मार्च क्लोजिंग से महज 1 दिन पहले लगी बैंक में आग पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि जिलाधिकारी ने आग के कारण को लेकर जांच होने की बात कही है.

बताया जा रहा है कि ब्रांच से अचानक धुआं निकलता देखा गया. जिसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई. वहीं दमकल विभाग कर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू करने का प्रयास किया. इस मामले में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है. आग लगने के कारणों की जानकारी पता की जा रही है. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. करीब 4 दमकल की गाड़ियां लगाई गईं थी. जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया बैंक में रखे हुए कंप्यूटर में आग लगी है. उन्होंने बताया कि विस्तृत जांच के बाद ही आग के कारणों का पता लगेगा. जिलाधिकारी सिंह ने बताया कि आग पर काबू पाने से बड़ा नुकसान होने से बच गया है. उन्होंने कहा कि बैंक के अंदर गैस को कोई नुकसान नहीं हुआ है. आग से कई कंप्यूटर क्षतिग्रस्त हुए हैं. हालांकि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है वही बैंक में किस तरह का और कितना नुकसान हुआ है इसका भी आकलन अभी नहीं किया जा सका है.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version