कब और कहां होगाी क्लोजिंग सेरेमनी
आपको बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 का समापन समारोह रविवार (18 दिसंबर) को दोहा के लुसैल स्टेडियम में होगा. जिसके बाद अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच टूर्नामेंट का आखिरी मैच यानी फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. क्लोजिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार 6.30 बजे शुरू होगा. लुसैल स्टेडियम कतर का सबसे बड़ा फुटबॉल स्टेडियम है जिसकी क्षमता 80,000 है. वहीं 18 दिसंबर को कतर राष्ट्रीय दिवस भी है, ऐसे में इस मौके को और भी अच्छी तरह से मनाया जाएगा.
Also Read: FIFA World Cup 2022: मोरक्को को हराकर फ्रांस वर्ल्ड कप के फाइनल में, रविवार को अर्जेंटीना से होगा मुकाबला
ये कलाकार लेंगे समापन समारोह में हिस्सा
गौरतलब है कि फीफा ने अबतक 2022 वर्ल्ड कप समापन समारोह के लिए कलाकारों के नामों की घोषणा नहीं की है. हालांकि, नाइजीरियाई-अमेरिकी संगीतकार डेविडो इस कार्यक्रम की सुर्खियां बटोरने वाले हैं और इस साल के विश्व कप साउंडट्रैक में प्रदर्शित गीतों में से एक ‘हय्या हय्या (बेटर टुगेदर)’ का प्रदर्शन करेंगे. इसमें शामिल होने वाली भारतीय एक्ट्रेस और सिंगर नोरा फतेही भी हैं. जिन्होंने इस साल के वर्ल्ड कप साउंडट्रैक से ‘लाइट द स्काई’ पर अपने गायन की पेशकश की और वह इस समारोह के दौरान हिंदी में एक गीत प्रस्तुत कर सकती है. वहीं शकीरा और जेनिफर लोपेज, दो प्रमुख पॉप सितारे, दोनों एक संगीत वीडियो में दिखाई देंगे.
कब और कहां देख सकते हैं लाइव
फीफा वर्ल्ड कप 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार 6.30 बजे शुरू होगा. भारत में इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Voot और Jio Cinemas पर किया जाएगा. वहीं आप स्पोर्ट्स 18 टीवी चैनल पर इसका आन्नंद उठा सकते हैं.