क्रोएशिया का शानदार रिकॉर्ड
अफ्रीकन टीमों के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप में क्रोएशिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है. इससे पहले विश्व कप के तीन मैचों में उसके खिलाफ कोई भी अफ्रीकी टीम गोल नहीं कर पायी. साल 2014 में क्रोएशिया ने कैमरून को 4-0 और साल 2018 में नाइजीरिया को 2-0 से हराया था, जबकि इस साल उसने मोरक्को के खिलाफ ड्रॉ खेला. ऐसे में क्रोएशिया के सामने मोरक्को की राह आसान नहीं होगी. मोरक्को की टीम फीफा वर्ल्ड कप में पहली बार तीसरे स्थान के लिए खेलेगी. वह अफ्रीका की पहली टीम है, जो विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची. इससे पहले कोई भी अफ्रीकी टीम फीफा वर्ल्ड कप में क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं जा पायी थी.
Also Read: Lionel Messi Injury: क्या FIFA World Cup का फाइनल मुकाबला नहीं खेलेंगे लियोनल मेसी? चोटिल होने की खबर
मोरक्को के खिलाफ क्रोएशिया का पलड़ा भारी
पिछले वर्ल्ड कप की उपविजेता क्रोएशिया का पलड़ा इस मैच में भारी नजर आ रहा है. टीम में लुका मोड्रिच, पेरिसिच, क्रेमरिच और लवरन जैसे कई स्टार खिलाड़ी हैं. दिग्गज खिलाड़ी लुका मोड्रिच के लिए यह वर्ल्ड कप का आखिरी मुकाबला भी होगा. ऐसे में क्रोएशिया अपने इस स्टार खिलाड़ी को जीत के साथ वर्ल्ड कप विदाई देना चाहेगी. उधर, मोरक्को की टीम भी कुछ कमजोर नहीं रही है. टीम ने कई उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल तक की राह तय की थी. मोरक्को ने बेल्जियम और कनाडा को हराकर ग्रुप में टॉप पर रहते हुए नॉक आउट स्टेज में क्वालिफाई किया था. मोरक्को ने राउंड ऑफ-16 में स्पेन और क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल जैसी टीमों का हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
कब और कहां देखें लाइव?
क्रोएशिया और मोरक्को के बीच तीसरे स्थान के लिए मुकाबला शनिवार (17 दिसंबर) को भारतीय समयानुसार रात साढ़े 8 बजे खेला जाएगा. भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 के पास है. ऐसे में लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग VOOT Select और Jio Cinema पर भी देख जा सकते हैं.