Bareilly News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 में सरकार बनाने का दावा करने वाली समाजवादी पार्टी (सपा) के बरेली संगठन में घमासान मचा हुआ है. वह भी सिर्फ इसलिए कि एक महिला नेत्री का बदायूं रोड पर आयोजित पाल सम्मेलन के मंच से संचालक ने नाम नहीं बोला. इससे खफा महिला नेत्री और उनके एक नजदीकी साथी ने संचालक एवं जिला सचिव को जमकर धमकाया है. फोन पर काफी कहासुनी हुई. यह मामला जिला-महानगर अध्यक्षों तक भी पहुंचा. उन्होंने दोनों को समझाया. मगर अब लखनऊ कार्यालय में शिकायत हुई है. इस कारण गाज गिरने की उम्मीद जताई जा रही है.
हालांकि, जिला सचिव का कहना है कि महानगर सचिव का नाम लिया था. मगर समयुन खान का कहना है कि नाम नहीं लिया गया था. जिला सचिव ने महिला सभा के जिलाध्यक्ष समेत अन्य महिलाओं का कार्यक्रम में नाम लिया. इससे महानगर सचिव खफा हो गईं. महानगर नेत्री के एक नजदीकी ने फोन पर जिला सचिव को काफी हड़काया. फोन पर दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई. बीच में ही यह फोन महानगर नेत्री ने ले लिया. उन्होंने भी जिला सचिव से बदतमीजी की. इस पर जिला सचिव ने भी फोन पर काफी कुछ कह दिया. इस मामले की शिकायत जिला और महानगर अध्यक्षों से भी की गई. दोनों ने दोनों पक्षों को मामलों को खत्म करने की सलाह दी.
पाल सम्मेलन के संचालन के वक्त महानगर सचिव का नाम लिया गया था. मगर वह सुन नहीं सकीं. सम्मेलन में और महिलाओं का नाम लिया गया था. उसको उन्होंने सुन लिया. इससे खफा हो गईं. उन्होंने फोन उनके एक साथी ने फोन पर बदतमीजी कर धमकाया था. इस मामले में शिकायत की थी.
बृजेश श्रीवास्तव, जिला सचिव सपा