झारखंड : सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में छात्रों के बीच मारपीट, बाहरी गुट भी हुए शामिल, कई घायल

चतरा के सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में छात्रों के बीच मारपीट हुई. जिसके बाद दोनों पक्ष के छात्रों ने फोन कर कुछ बाहरी असामाजिक तत्वों को बुलाया. जिसके बाद मारपीट और बढ़ गई, जिसमें कई छात्र घायल हुए. शिक्षकों से भी बदसुलूकी की गई.

By Jaya Bharti | October 10, 2023 10:50 AM
an image

चतरा, मोहम्मद तसलीम : डिस्ट्रिक सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (राज्य संपोषित प्लस टू उवि) में माहौल खराब करने का प्रयास किया गया. असमाजिक तत्वों ने इसे सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाएं. पुलिस प्रशासन की तत्परता से बड़ी घटना होने से बच गई. दरअसल, सोमवार की दोपहर कुछ छात्र आपस में मारपीट करने लगे. जिसके बाद दोनों पक्ष के छात्रों ने फोन कर कुछ बाहरी असामाजिक तत्वों को बुलाया. इसके बाद बाहरी लोग स्कूल में प्रवेश कर मारपीट करने लगे, जिससे कई बच्चे घायल हो गये. घायल बच्चों का इलाज चतरा सदर अस्पताल में किया गया. इधर घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गयी. सूचना पाकर डीईओ दिनेश कुमार मिश्र, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज पाल, प्रकाश सेठ समेत कई पुलिस पदाधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे. इसके बाद मामले को शांत कराया गया और सभी बच्चों को अपने-अपने क्लास में भेजा गया. इसके बाद मौके पर आए सभी पुलिस पदाधिकारी क्लासरूम गए और बच्चों को आपस में मारपीट नहीं करने की सलाह दी. उन्होंने बच्चों को मोबाइल लेकर स्कूल आने से भी मना किया.

बताया जा रहा है कि घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण इस तरह की घटना घट रही हैं. स्कूल में हुई मारपीट की घटना की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गयी. कई बच्चे फाइटर, काड़ा, लाठी लिए हुए थे. घटना की जानकारी पाकर परिजन अपने-अपने बच्चों को लेने विद्यालय पहुंचने लगे थे. पुलिस पदाधिकारी व जवानों की उपस्थिति में बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला गया. स्कूल में पुलिस प्रशासन को देख छोटे-छोटे बच्चे डरे हुए दिखे. मालूम हो कि विद्यालय में नर्सरी कक्षा से 12वीं तक पढ़ाई की जा रही हैं.

स्कूल का माहौल हो रहा है खराब

चतरा के सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में लगातार मारपीट की घटना होने से माहौल खराब हो रहा है. इसका असर बच्चों के पठन-पाठन में दिख रहा है. शिक्षा के मंदिर में मारपीट को धार्मिक रंग देने से शिक्षक व अभिभावक परेशान हैं. स्कूल में 15 दिनों से बच्चों को तनाव में देखा जा रहा था. तीन अक्टूबर को भी स्कूल की छुट्टी के समय में भी बच्चो में मारपीट हुई थी. जिसमें कई बच्चे घायल हो गये थे. घटना के बाद 4 अक्टूबर को प्रधानाध्यापक को आवेदन दिया गया था. लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं होने से इस तरह की घटना घटी. स्कूल में बाहरी और असामाजिक तत्वों के प्रवेश से बच्चे भी असुरक्षित महसूस करने लगे हैं.

शिक्षकों को दी जा रही है धमकी

स्कूल के शिक्षक जब बच्चों को आपस में मारपीट करने से मना करते हैं, तो उन्हें तरह-तरह की धमकी दी जाती है. साथ ही अभद्र व्यवहार करते हैं, जिससे शिक्षक भी परेशान हैं. सोमवार को हुई मारपीट की घटना में एक छात्र ने शिक्षक अविनाश कुमार के साथ अभद्र व्यवहार किया. बच्चों के सामने शिक्षकों को शर्मशार किया गया, जिससे शिक्षक काफी नाराज दिखे.

डीईओ ने क्या कहा

डीईओ दिनेश कुमार मिश्र ने कहा कि विद्यालय में इस तरह की घटना निंदनीय हैं, जो बच्चे विद्यालय का माहौल खराब कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर विद्यालय से निष्कासित किया जायेगा. स्कूल में जो बाहरी लोग पहुंचकर घटना का अंजाम दे रहे हैं, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है. जल्द ही स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक कर इसपर निर्णय लिया जायेगा. किसी भी हाल में विद्यालय का माहौल खराब नहीं होने दिया जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version