बरेली : यूपी की राजधानी लखनऊ के होटल लेबुआ (यूनिट ऑफ ख्वाब रिसोर्ट प्रालि) के पूर्व फाइनेंस कंट्रोलर पर 20.70 लाख के गबन का आरोप लगा है. आरोपी के खिलाफ रविवार को बरेली कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. एफआईआर में होटल के लाइजिनिंग मैनेजर पुनीत गोयल ने बताया कि होटल लेबुआ में बरेली सिविल लाइन्स निवासी सौरभ चोपड़ा 2020 से फरवरी 2021 तक फाइनेंस कंट्रोलर के पद पर कार्यरत था. होटल में जो भी भुगतान कैश में होता, वह सौरभ को दे दिया जाता था, क्योंकि, बैंक खाते में जमा करवाने की जिम्मेदारी सौरम चोपड़ा की थी, लेकिन उसने रुपये बैंक में न जमा कराकर हिसाब किताब में घपला करके अपने पास रख लिए,और गबन कर लिए.2 वर्ष पहले फरवरी 2021 में सौरभ चौपड़ा इस्तीफा देकर बरेली आ गया.इसके बाद हिसाब किताब की जांच की गई, तो 20,78,800 रुपये का का घपला मिला.कंपनी ने सौरभ से संपर्क किया, तो उसने घपला करने की बात कुबूल की.इसके साथ ही रुपये वापस करने के लिए कुछ समय मांगा.
संबंधित खबर
और खबरें