बरेली: बसपा के पूर्व पार्षद प्रत्याशी समेत तीन पर रंगदारी मांगने की एफआईआर, महिला को दी जान से मारने की धमकी

बरेली में थाना किला पुलिस ने बसपा नेता पर रंगदारी मांगने को लेकर एफआईआर दर्ज की है. आरोपी हाल ही में पार्षद पद का चुनाव लड़ चुका है. उसने एक हिस्ट्रीशीटर के साथ महिला के घर आकर रंगदारी मांगी और जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने मामले की जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2023 6:50 AM
an image

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में एक महिला ने नगर निकाय चुनाव, 2023 के पार्षद प्रत्याशी शाकिर अली समेत नियाज अहमद और जान मुहम्मद उर्फ मुल्ला पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला मुस्तरी बेगम ने जमीन के प्लाट पर कब्जा करने को लेकर धमकाने और रंगदारी मांगने की तहरीर पुलिस को दी थी. पुलिस ने मामले की जांच के बाद एफआईआर दर्ज की है.

बरेली नगर निगम के वार्ड 47 किला छावनी से वार्ड पार्षद का चुनाव बसपा के टिकट पर लड़ने वाले शाकिर अली समेत तीन लोगों पर मुहल्ले की मुस्तरी बेगम ने रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नियाज अहमद किला थाने का हिस्ट्रीशीटर है. वह अपने साथी पूर्व पार्षद प्रत्याशी शाकिर अली और जान मुहम्मद के साथ घर आए थे.

इन तीनों लोगों पर पति गुल मोहम्मद से प्लाट के नाम 2 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. यह रंगदारी दो दिन में नहीं देने पर मांझे से गला काट कर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया. पीड़ित महिला ने कहा कि आरोपियों की धमकी सुनने के बाद वह रोने लगी थी. इस पर आरोपियों ने रोने का ड्रामा नहीं करने के साथ ही रुपए का इंतजाम करने की धमकी दी.

पीड़ित महिला ने तीनों लोगों पर जुआ और सट्टा कराने का भी आरोप लगाया. उसने बताया कि पति मांझे का काम करते हैं. महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने किला थाना क्षेत्र के किला छावनी निवासी शाकिर अली, नियाज अहमद और जान मुहम्मद के खिलाफ धारा 386 रंगदारी मांगने की सोमवार रात एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में पूर्व पार्षद प्रत्याशी से पक्ष जानने की कोशिश की गई. मगर, फोन पर संपर्क नहीं हो सका. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version