बंगाल सीआईडी के एक अधिकारी समेत चार लोगों पर मुंबई के वर्ली थाने में एफआइआर दर्ज
मुंबई के एक व्यवसायी को धमकी देकर उससे मोटी रकम वसूलने के आरोप में पश्चिम बंगाल सीआईडी के एक अधिकारी सहित चार लोगों पर लगा है. आरोपियों के नाम राजर्षि बनर्जी, सुमित बनर्जी और सुदीप दासगुप्ता बताये गये हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2022 10:55 AM
मुंबई के एक व्यवसायी को धमकी देकर उससे मोटी रकम वसूलने के आरोप में पश्चिम बंगाल सीआईडी के एक अधिकारी सहित चार लोगों पर लगा है. आरोपियों के नाम राजर्षि बनर्जी, सुमित बनर्जी और सुदीप दासगुप्ता बताये गये हैं. राजर्षि बंगाल पुलिस के सीआईडी में कार्यरत हैं. चौथा आरोपी एक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को बताया गया है. सभी के खिलाफ मुंबई के वर्ली थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. शिकायत दर्ज करानेवाले व्यवसायी का नाम जितेन्द्र चंदरलाल नवलानी है. उन्होंने बंगाल पुलिस के सीआईडी में कार्यरत पुलिस अधिकारी के खिलाफ जबरन वसूली का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार जितेंद्र नवलानी ने शिकायत में बताया कि सीआईडी अधिकारी ने उसे और उसकी पत्नी को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी. वह व्यवसायी मुंबई के कोलाबा में रहते हैं. पेशे से वह बार के मालिक हैं. व्यवसायी का आरोप है कि बंगाल पुलिस के अधिकारी अपने तीन अन्य साथियों के साथ उसे और उसकी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी. वे चारों पहले उनसे 10 करोड़ रुपये मांगे, जिसके बाद पहली किस्त के रुप में 20 लाख रुपये ले लिए. यह घटना मई से नवंबर महीने के बीच की है.
बंगाल सीआईडी की तरफ से कहा गया है कि यह आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद
रुपये देने के पहले शिकायतकर्ता और सीआईडी अधिकारी की बैठक वर्ली इलाके के एक रेस्तरां में हुई थी. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राजर्षि बनर्जी, सुमित बनर्जी, सुदीप दासगुप्ता सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी गयी है. आरोपी पुलिसकर्मी समेत एफआइआर में नामजद चारों लोगों से पूछताछ की जायेगी. इसे लेकर बंगाल सीआईडी की तरफ से कहा गया है कि यह आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है.