दरअसल, वीआईपी बाजार कहे जाने वाले सदर में स्थित नंद प्लाजा की बिल्डिंग में सोमवार सुबह अचानक से काला धुआं निकलने लगा. आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते उससे पहले ही बिल्डिंग को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. बिल्डिंग में आग लगने की वजह से आसपास अफरा तफरी मच गया. तत्काल घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी गई.
कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया
जानकारी के अनुसार बिल्डिंग में मौजूद पहली मंजिल में यह आग लगी है. बिल्डिंग में डोमिनोज पिज़्ज़ा, रेस्टोरेंट, जिम और उसके अलावा कई ऑफिस व गोदाम मौजूद हैं. सुबह 6:00 बजे लोगों ने बिल्डिंग में से धुआं उठता हुआ देखा था जो कुछ ही देर में विकराल आग के रूप में बदल गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत फायर विभाग को बुलाया
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर विभाग को भी इसकी जानकारी दी. जिससे फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड विभाग आग को बुझाने में जुटा हुआ है. बिल्डिंग के पिछले हिस्से में काफी तेज आग लगी हुई है. सूत्रों से पता चला कि पिछले हिस्से में कई सारे एसी के आउटडोर लगे हुए हैं. उन्हीं में शॉर्ट सर्किट होने के चलते यह आग लगी है. इस आग में लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है.