Bareilly News: शहर के बिहारीपुर इलाके के एक मकान की तीसरी मंजिल पर स्थित टेंट गोदाम में मंगलवार शाम अचानक आग लग गई है. इससे लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है. फायर ब्रिगेड आग बुझाने की कोशिश कर रही है.
सिविल लाइन्स के बिहारीपुर निवासी अशरफ ने मकान की तीसरी मंजिल पर टेंट गोदाम बना रखा है. मंगलवार रात अचानक टेंट गोदाम में आग लग गई. इसकी तेज लपटों को देखकर राहगीरों ने मकान के नीचे हिस्से में रहने वाले परिवार को जानकारी दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. फायर कर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
Also Read: Budaun News: बदायूं में मोमबत्ती कारखाने में लगी आग, लाखों का नुकसान
मकान मालिक ने बताया कि टेंट के गोदाम में काफी कपड़ा और सामान रखा था. वह सब जल चुका है. इससे लाखों का नुकसान होने की उम्मीद है. मकान में रहने वाला परिवार बाहर आ गया है.
पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है, लेकिन आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.आग की लपटें काफी तेज हैं जिसके चलते रोड से आवागमन बंद कर दिया गया है.
(रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली)
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे