आगरा. थाना छत्ता क्षेत्र में स्थित ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग लग गई. दुकान में पहले काला धुआं निकला और देखते ही देखते धुआं आग में बदल गया. दुकान में बैठे हुए मजदूर और दुकान मालिक दुकान से बाहर आ गए. वहीं आग की सूचना फायर ब्रिगेड और क्षेत्रीय पुलिस को दे दी गई है. हालांकि अभी तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची है. क्षेत्रीय लोग आग को बुझाने में जुटे हुए हैं. बता दें थाना छत्ता क्षेत्र के भैरो बाजार में सुनील ऑटो पार्ट्स की एक दुकान प्रथम तल पर मौजूद है. दुकान में करीब 6:00 बजे अचानक से शॉर्ट सर्किट हुआ और धुआं निकलने लगा. देखते ही देखते दुकान में भीषण आग लग गई. ऐसे में दुकान में मौजूद लोग बाहर आ गए और अपनी जान बचाने में जुट गए. वहीं दुकान के आसपास अन्य लोगों की दुकानें हैं. वह भी दहशत के चलते अपनी दुकानों से बाहर आ गए उन्होंने अपनी दुकान के शटर गिरा दिए और बिल्डिंग से नीचे उतर आए. बताया जा रहा है कि जो ऑटो पार्ट्स की दुकान है वह प्रथम तल पर मौजूद है.
संबंधित खबर
और खबरें