धनबाद के कचरा गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू, करोड़ों का हुआ नुकसान

धनबाद के महुदा मोड़ स्थित गोपाल महतो के कचरा गोदाम में भीषण आग लग गई है. आग पर काबू पाने के लिए कुल 9 दमकल गाड़ियां बुलाई गई. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2023 8:34 AM
feature

धनबाद, संजीव झा : धनबाद में अगलगी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक के बाद एक शहर में आग लगने की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला महुदा मोड़ स्थित गोपाल महतो के कचरा गोदाम का है. जहां आज मंगलवार को अहले सुबह भीषण आग लग गई है. आग पर काबू पाने के लिए कुल 9 दमकल गाड़ियां बुलाई गई. अहले सुबह 4 बजे आग लगने की बात कही जा रही है. इधर ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घनी आबादी के बीच कचरा गोदाम चल रहा था.

महुदा मोड़ स्थित गोपाल महतो के कचरा गोदाम में लगी आग पर काबू पाने के लिए कुल 9 दमकल गाड़ियां बुलाई गई. फिलहाल, आग पर काबू पाया लिया गया है. इस घटना की सूचना पाकर बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू, महुदा थाना इंस्पेक्टर प्रभात कुमार सिंह, थाना प्रभारी गंगासागर ओझा, कांड्रा ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धनेश्वर महतो पहुंचे थे. जहां ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लाखों की संपत्ति के नुकसान होने की बात बताई जा रही है. गोदाम के अंदर रखे कई मशीन भी जलकर राख हो गया है. इधर, इस घटना से महुदा मोड़ सड़क से नवागढ़ मार्ग जाम है.

वहीं, कचरा संचालक गोपाल महतो ने बताया कि लाखों का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा दो मशीन की कीमत करीब 25 लाख रुपये थी. इस घटना से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version