Gorakhpur : गोरखपुर में मां के बगल में सोई तीन साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. जमानत पर जेल से छूट युवक ने ही 3 साल की बच्ची का अपहरण कर उसकी हत्या की. फिर बाद उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. उसके शव को एक बाउंड्री वॉल के अंदर छिपा दिया था.
जिस दिन युवक ने इस घटना को अंजाम दिया था उस दिन ही वह जमानत पर छूटकर जेल से घर आया था. युवक अपनी नाबालिग भतीजी से रेप के मामले में जेल में बंद था. यह पूरी घटना चिलुआताल थाना क्षेत्र के परमेश्वरपुर में शनिवार 5 अगस्त देर रात की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं.
पुलिस का शक पिता और मामा-मामी के ऊपर था
इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि अपनी मां के साथ घर के बाहर सो रही बच्ची के गायब होने और फिर उसकी हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को शुरुआती जांच में बच्ची के पिता और मामा-मामी के ऊपर शक की सुई घूमती रही. इसके बाद पुलिस ने परिवार के लोगों को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ भी की. लेकिन मासूम की हत्या में उनका कोई कनेक्शन सामने नहीं आया.
तभी परमेश्वरपुर गांव के बीट पुलिस ने यह जानकारी दी की साल 2020 में अपनी सगी नाबालिक भतीजी से रेप के मामले में जेल गया मिथिलेश विश्वकर्मा उर्फ मिठाई शनिवार की शाम को ही जेल से जमानत पर छूट कर आया है. वह परमेश्वरपुर गांव का ही निवासी है. इसके बाद पुलिस ने मिथलेश को हिरासत में ले लिया. पुलिस द्वारा पूछताछ में पहले तो मिथिलेश ने पुलिस को खूब घुमाया. लेकिन पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल लिया.
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद कई सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया. एसएसपी ने बताया कि घटना के वारदात के दिन ही आरोपी जेल से छूटकर अपने घर आया और जमकर शराब पी उसके बाद उसने अपने बड़े भाई से शराब के नशे में विवाद भी किया. इसके बाद वह घर छोड़कर बाहर निकल गया और उसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया.
गौरतलब है कि 5 अगस्त शनिवार को मनिता अपनी 3 वर्ष की बेटी रोशनी के साथ अपने मायके में घर के बाहर सो रही थी. भोर में 4:00 बजे जब उसकी नींद खुली तो उसकी बेटी वहां नहीं थी. पहले तो मां ने बच्ची को घर और पूरे गांव में ढूंढा लेकिन जब वह नहीं मिली तो रविवार को घर के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सोमवार की सुबह बच्ची के मामा और मामी ने उसकी तलाश की तो घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर स्थित बाउंड्री वॉल में बच्ची का शव मिला. जिसके बाद इस घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी.
जिसके बाद मौके पर थाने की पुलिस के साथ-साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल की. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुट गई. चिलुआताल इलाके के परमेश्वरपुर निवासी मंगरू की बेटी मनीता की शादी 5 वर्ष पहले गीडा थाना क्षेत्र के नगवा जीतपुर में दूधनाथ से हुई थी. दोनों से एक बेटी थी शादी के बाद से ही मनीता और दूधनाथ से आए दिन विवाद होने लगा. जिसके बाद पिछले 3 वर्ष से मनिता अपने मायके में ही रहती थी.
रिपोर्ट–कुमार प्रदीप,गोरखपुर
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे