सही मुद्रा बनाए रखें
चलते समय अपनी पीठ सीधी रखें और पेट के हिस्से को अंदर की तरफ खींचे. इससे आपके एब्स पर दबाव बनेगा और वे मजबूत होंगे.
चलने की गति बढ़ाएं
तेज चलने से आपके एब्स पर अधिक दबाव पड़ता है, जिससे वे मजबूत होते हैं.
पेट में खिंचाव बनाए रखें
चलते समय अपने पेट को कस कर रखें, जैसे आप अपने नाभि को रीढ़ की हड्डी की तरफ खींच रहे हों.
Also Read: Body Odor: पसीने की बदबू से छुटकारा कैसे पाएं, जानिए होममेड उपाय
Also Read: Bone Cancer: बच्चों को होता है हड्डियों के कैंसर का खतरा, ये होते हैं लक्षण
Also Read: Weight Loss: नेचुरल तरीके से दूर करें मोटापा, इन 10 फूड्स को डाइट्स में करें शामिल
बाहों का उपयोग करें
चलते समय अपनी बाहों को भी तेजी से हिलाएं. इससे आपके पेट की मांसपेशियों पर और अधिक काम होगा.
चढ़ाई पर चलें
यदि संभव हो, तो थोड़ी सी चढ़ाई वाली जगह पर चलें. इससे आपके एब्स पर अतिरिक्त दबाव पड़ेगा और वे मजबूत होंगे.
चलते समय ट्विस्ट करें
चलते समय अपने धड़ को धीरे-धीरे एक तरफ से दूसरी तरफ मोड़ें. इससे आपके एब्स की मांसपेशियों को अच्छा व्यायाम मिलेगा.
Also Read: June Borns People Career: जून में जन्मे लोग इन फिल्ड्स में बनाएं करियर, मिलेगी सफलता
Also Read: Beauty Tips: डार्क सर्कल्स ने छीन ली चेहरे की खूबसूरती? जाने क्या है दूर करने का सबसे आसान तरीका
डीप ब्रीदिंग करें
चलते समय गहरी सांसें लें और पेट को अंदर-बाहर करें. इससे आपके एब्स पर काम होगा और वे मजबूत होंगे.