कानपुर से दिल्ली की उड़ान के लिए अभी करना होगा इंतजार, अब 1 जुलाई से शुरू हो सकती है फ्लाइट, जानें पूरी डिटेल

गर्मी के इस मौसम में सबसे ज्यादा व्यस्त शेड्यूल होने के कारण एक जुलाई से विमान सेवा शुरू होगी. चकेरी हवाई अड्डे के निदेशक संजय कुमार ने बताया कि 16 जून को प्रस्तावित दिल्ली की विमान सेवा 2 जुलाई तक के लिए टल गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2023 3:08 PM
an image

कानपुरः चकेरी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से कानपुर-दिल्ली को मिलने वाली फ्लाइट के लिए अभी यात्रियों को इस महीने और इंतजार करना होगा. इंडिगो की कानपुर हवाई अड्डे से नई दिल्ली को 16 जून से प्रस्तावित उड़ान को डीजीसीए से मंजूरी नहीं मिल पाई है.

विमान सेवा 2 जुलाई तक के लिए टली

गर्मी के इस मौसम में सबसे ज्यादा व्यस्त शेड्यूल होने के कारण एक जुलाई से विमान सेवा शुरू होगी. इंडिगो ने बोइंग विमान को दिल्ली के लिए चलाने का प्रस्ताव नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को दिया था. चकेरी हवाई अड्डे के निदेशक संजय कुमार ने बताया कि 16 जून को प्रस्तावित दिल्ली की विमान सेवा 2 जुलाई तक के लिए टल गई है.

दिसंबर में शुरू होगी इंटरनेशनल उड़ाने

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसरों के मुताबिक दिसंबर तक कानपुर की एयर कनेक्टिविटी कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए दुबई, लंदन, आस्ट्रेलिया और बैंकॉक से होगी. इसी वजह से दिल्ली, मुंबई की एक नहीं दो-दो फ्लाइटों को शुरू करने पर भी काम शुरू हो चुका है.बता दे कि पिछले महीने टर्मिनल के लोकार्पण के मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने कहा था कि यूपी सबसे अधिक हवाई अड्डों वाला राज्य बनेगा.कानपुर की कनेक्टिविटी कनेक्टिंग फ्लाइटों के जरिए हर शहर से होगी. इसी के तहत दिल्ली की नई फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया गया है.

Also Read: कानपुर में 27 केंद्रों पर बीएड की प्रवेश परीक्षा कल, परेशानी से बचाना है तो अभ्यर्थी रखें इन बातों का ध्‍यान
300 यात्री बैठ सकेंगे

कानपुर एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल पर यात्रियों के बैठने की क्षमता 110 यात्रियों की थी जो अब नए टर्मिनल में बढ़कर 300 हो गई है. पुराने टर्मिनल पर एक समय में एक फ्लाइट उतर सकती थी जब तक वह फ्लाइट उड़ान नही भर लेती तब तक दूसरी नही उतर सकती थी.लेकिन, नए टर्मिनल पर एक समय में तीन फ्लाइटें रनवे पर उतर सकेंगी. दो के बजाय 8 चेक काउंटर बनाए गए हैं. दिव्यांगों के लिए ढाल नुमा सीढ़ियां और चेक काउंटर अलग है. जीटी रोड से एयरपोर्ट तक आने-जाने के लिए फोरलेन सड़क बनाई गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version