कोलकाता: ब्राजील के विश्व कप फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो रविवार को कोलकाता पहुंचे. रविवार की रात कोलकाता एयरपोर्ट पर रोनाल्डिन्हो का राज्य के दमकल मंत्री ने स्वागत किया. वह सोमवार को श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब के दुर्गा पूजा में शामिल होंगे. बताया यह भी जा रहा है कि वह सोमवार को मुख्यमंत्री के आवास कालीघाट पर उनसे मुलाकात करेंगे और उन्हें एक ब्राजील की जर्सी सौंपेंगे. सोमवार को श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब के दुर्गा पूजा पंडाल का दौरा करने के बाद रोनाल्डिन्हो दोपहर में करीब एक बजे अहिरीटोला युवक वृंद के पूजा मंडप का उद्घाटन करेंगे. अगले दिन वह 17 अक्टूबर को तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर में एक फ्रेंडशिप फुटबॉल मैच खेलेंगे. विश्व स्तरीय ब्राजीलियन फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो के कोलकाता पहुंचने पर ब्राजीलियाई समर्थकों के साथ-साथ श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के सदस्यों में भी काफी उत्साह देखा गया. इधर रविवार देर शाम से श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब के पंडाल में काफी भीड़ उमड़ पड़ी. वीआईपी रोड पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे थे.
संबंधित खबर
और खबरें