झारखंड के पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, बोले- चुनावी घोषणाएं कागजों तक सिमटी

Jharkhand news, Saraikela news : झारखंड के पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने हेमंत सोरेन की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने राज्य की हेमंत सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया. कहा कि सत्ता में आने के लिए की गयी चुनावी घोषणाएं सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह गयी है. जब कुछ काम ही नहीं हुआ है, तो सरकार अपनी क्या उपलब्धि जनता को बतायेगी. विधानसभा समिति के साथ सरायकेला आये पूर्व मंत्री श्री बाउरी ने पत्रकारों से कही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2020 7:06 PM
feature

Jharkhand news, Saraikela news : सरायकेला (प्रताप मिश्रा) : झारखंड के पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने हेमंत सोरेन की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने राज्य की हेमंत सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया. कहा कि सत्ता में आने के लिए की गयी चुनावी घोषणाएं सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह गयी है. जब कुछ काम ही नहीं हुआ है, तो सरकार अपनी क्या उपलब्धि जनता को बतायेगी. विधानसभा समिति के साथ सरायकेला आये पूर्व मंत्री श्री बाउरी ने पत्रकारों से कही.

श्री बाउरी ने कहा कि विगत एक वर्ष में राज्य सरकार ने विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया. पूरे देश का एकमात्र राज्य झारखंड़ है, जहां वर्ष भर ट्रेजरी से पैसे नहीं निकल रहे हैं. सरकार खजाना खाली होने का रोना रो रही है, जबकि केंद्र से मिले पैसा का 5 प्रतिशत भी खर्च नहीं कर सकी है. राज्य में एक वर्ष में विधि व्यवस्था चरमरा गयी है. राज्य में दुष्कर्म, हत्या, लूट, डकैती जैसी घटनाएं सामान्य हो गयी है. जनता अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है. किसान त्राहिमाम कर रहे हैं. किसानों से धान नहीं खरीदे जा रहे हैं. किसानों से जहां 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद किया जाना था, उसी धान को बिचौलिया 1000 से 1200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद रहा है. हेमत सरकार ने युवाओं के साथ भी धोखा किया.

भाजपा की जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर रही है सरकार

विधायक श्री बाउरी ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा संचालित कई जन कल्याणकारी योजनाओं को हेमंत सरकार बंद करने पर तुली हुई है. भाजपा ने सीएम कृषि आशीर्वाद योजना के माध्यम से किसानों को आर्थिक मदद करने का काम किया, जिसे झामुमो की सरकार ने बंद कर दिया. कृषि उपकरणों का सरकार प्रीमियम भर कर इंश्योरेंस करावा रही थी, लेकिन यह सरकार ने इस बार प्रीमियम भी नहीं भरी है. राज्य में बिजली से लेकर पानी तक के लिए जनता त्राही- त्राही कर रही है.

Also Read: झारखंड पुलिस एसोसिएशन से जुड़े पुलिसकर्मी संतोष ने इंटर स्टेट टॉपर नंदिता का सपना किया पूरा, दिल्ली यूनिवर्सिटी में कराया दाखिला
पंचायत व निकाय चुनाव लटका कर भ्रष्टचार को दे रही है बढ़ावा

उन्होंने कहा कि राज्य में नगर निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव के विषय पर कहा कि सरकार की मंशा है कि राज्य में पंचायत चुनाव नहीं करा कर पूरी बागडोर अपने हाथों में ले लिया जाये. इससे दिखता है कि सरकार की नियत कैसी है. राज्य में बालू तस्करी, कोयला तस्करी, पत्थर तस्करी आदि चरम पर है. सरकार बालू नीलामी को बंद कर रखा है.

कोरोना काल में केंद्र की योजनाओं से जनता को मिला लाभ

श्री बाउरी ने कहा कि कोरोना काल में केंद्र सरकार की योजना सोच वाली योजनाएं नहीं होती, तो जनता को काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ता. राज्य सरकार कोरोना काल में कुछ भी नहीं किया. केंद्र सरकार ने जनधन खाते में सीधे राशि भेजने का कार्य किया. साथ ही सिलिंडर देने का काम किया. इन सभी मुद्दों और राज्य सरकार की विफलताओं को लेकर 16 दिसंबर, 2020 को आंदोलन का निर्देश प्राप्त हुआ है. जनता के साथ भाजपा अन्याय होने नहीं देगी. हक व अधिकार के लिए सड़क से लेकर विधानसभा तक आवाज बुलंद करेगी.

Posted By : Samir Ranjan.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version