धनबाद के कतरास में चाल धंसने से 4 लोगों की मौत, अवैध खनन का चल रहा था काम

धनबाद के बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के मोदीडीह कोलियरी में चाल धंसने से 4 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. जबकि कुछ लोग घायल हो गए हैं. बता दें कि संचालित बीएस माइनिंग आउटसोर्सिंग में अवैध उत्खनन का काम चल रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2023 12:22 PM
an image

धनबाद, संजीव झा : धनबाद जिले के बीसीसीएल कतरास क्षेत्र में संचालित भूमि आउटसोर्सिंग के पैच में अवैध उत्खनन का काम चल रहा था. इस दौरान अहले सुबह चाल धंसने से 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना के बाद परिजनों, मित्रों ने अनन-फानन में शव को निकालने की कोशिश की. जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौत के मामले में दो लोगों का नाम सामने आया है, जबकि दोनों का नाम समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रबंधन, पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. प्रबंधन के पहल पर घटनास्थल का भराई करा दिया गया. सीआईएसएफ के जवानों ने घटनास्थल पर कैंप किये हुये हैं. मृतक के मामले में दो की मरने की बात सामने आ रही है. हालांकि किसी का भी मरने का कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं है.

Also Read: BCCL के बेहतर भविष्य को लेकर कंपनी गंभीर : सीएमडी समीरन दत्ता

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version