अलीगढ़ः AMU कैंपस में चार छात्रों पर चाकू से हमला, घायलों को कराया गया मेडिकल कॉलेज में भर्ती, आरोपी गिरफ्तार

अलीगढ़ः एएमयू के पूर्व छात्र हारुन खान ने कैंपस के अंदर जा रहे चार छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद चारों छात्रों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एएमयू के प्रॉक्टर टीम मौके पर पहुंच गई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2023 10:12 AM
an image

अलीगढ़ः यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर चार छात्रों पर चाकू से हमला किया गया है. घायल छात्रों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना एएमयू कैंपस के भूगोल विभाग के पास की है. वहीं पुलिस के मुताबिक आरोपी पूर्व छात्र मानसिक रोगी है. जिसे गिरफ्तार कर लिया है.

कैंपस के अंदर घटी घटना

मंगलवार शाम एक पूर्व छात्र ने खूनी खेल खेला. एएमयू के पूर्व छात्र हारुन खान ने कैंपस के अंदर जा रहे चार छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद चारों छात्रों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एएमयू के प्रॉक्टर टीम मौके पर पहुंच गई. वहीं आरोपी छात्र को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. जिसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

गाली गलौज के बाद किया हमला

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बीए के छात्र तारिक हुसैन, रिजवान, आदिल खान, इरफान मंगलवार को अपने हॉस्टल से कैंपस की ओर जा रहे थे. जैसे ही भूगोल विभाग की तरफ निकले. इसी दौरान एएमयू के पूर्व छात्र ने रोक लिया. वहीं पूर्व छात्र ने गाली गलौज शुरू कर दी. जिसका विरोध करने पर चाकू निकालकर हमला बोल दिया. चाकू के हमले के कारण चारों छात्र घायल हो गये. वही घटना के बाद मौके पर छात्र और प्राक्टर की टीम पहुंच गई. वही आरोपी छात्र घटना कर फरार होने का प्रयास किया. लेकिन मौके पर अन्य लोगों ने पकड़ लिया. घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Also Read: UP Board: रिजल्ट तैयार, बेसब्री से हो रहा इंतजार, अलीगढ़ में आज एक लाख से अधिक छात्रों के भाग्य का होगा फैसला
पुलिस ने आरोपी पूर्व छात्र को मानसिक रोगी बताया

वहीं पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी मुकदमा दर्ज है. हालांकि अभी घटना को लेकर पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है. एएमयू के डिप्टी प्रॉक्टर अली नवाज जैदी ने बताया कि हॉस्टल से विभाग जा रहे चार छात्रों पर एक पूर्व छात्र ने हमला किया है. जिसे थाना सिविल लाइन पुलिस अपने साथ पकड़ कर ले गई. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं छात्रों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. छात्रों की हालत अब सामान्य है. थाना सिविल लाइन प्रभारी प्रवेश राणा ने बताया कि आरोपी छात्र मानसिक रोगी है, उसे पहले भी धारा 151 के तहत पाबंध किया जा चुका है. हालांकि आरोपी ने ऐसा क्यों किया. अभी इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है.

रिपोर्टः आलोक अलीगढ़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version