धनबाद: विनोबा भावे विश्वविद्यालय (विभावि) ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के एक जेनरिक पेपर की परीक्षा लेने से इनकार कर दिया है. विभावि में ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 20 अगस्त तक ही है, लेकिन विभावि की स्वीकृति नहीं मिलने से बीबीएमकेयू के विद्यार्थी फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. दोनों विश्वविद्यालय के फेर में सत्र 2015-18 के लगभग 25 हजार विद्यार्थियों का भविष्य फंस गया है. विभावि के परीक्षा नियंत्रक प्रो जीएस तिवारी ने बताया कि उन्होंने इस सत्र के विद्यार्थियों के एक जेनरिक पेपर की परीक्षा के लिए राजभवन को पत्र लिखकर मंतव्य मांगा है. वे राजभवन की गाइडलाइन के इंतजार में है. इसके बाद ही आगे का निर्णय लिया जायेगा. वहीं बीबीएमकेयू के डीएसडब्ल्यू डॉ एसके सिन्हा ने कहा कि 2015-18 सत्र के सभी 6 सेमेस्टर की परीक्षा विभावि ने ली है. उसी ने विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र भी जारी किया है, ऐसे में एक जेनरिक पेपर की परीक्षा भी उसे ही आयोजित करनी चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें