G-20 Summit: गूगल और Zorro की टीम करेगी जी-20 समिट के मेहमानों की सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर होगी नजर

सुरक्षा के लिए करण, गूगल, जॉरो और उनके सहयोगी तैनात होंगे. इसके पास नाइट विजन ग्लास, डॉग्स, वॉकी टॉकी सहित जवान स्पेशल गैजेट्स से लैस होंगे. हर बार जब वे छिपे हुए विस्फोटकों को सूंघ कर पता लगाएंगे या बंधक बनाने वालों को मार गिराएंगे.

By Pritish Sahay | April 18, 2024 9:30 AM
an image

देश की राजधानी नई दिल्ली जी 20 समिट के लिए पूरी तरह तैयार है. मेहमानों के खाने-पीने से लेकर उनकी सुरक्षा के सभी इंतजाम कर दिए गए हैं. सुरक्षा के लिए करण, गूगल, जॉरो और उनके सहयोगी तैनात होंगे. इसके पास नाइट विजन ग्लास, डॉग्स, वॉकी टॉकी सहित जवान स्पेशल गैजेट्स से लैस होंगे. हर बार जब वे छिपे हुए विस्फोटकों को सूंघ कर पता लगाएंगे या बंधक बनाने वालों को मार गिराएंगे, तो वे शायद अपनी पूंछ हिलाएंगे क्योंकि ये राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के विशिष्ट K-9 दस्ते के चार पैर वाले सैनिक हैं. 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा का भारतीय सेना का खोजी दस्ता और बम निरोधक दस्ता करेगा. सुरक्षा के लिए कमांडो से लेकर सुरक्षा एजेंसियों को लगाया गया है. केंद्र सरकार ने के-9 दस्ता को भी दिल्ली बुला लिया है. दिल्ली पुलिस की डॉग स्कॉड यूनिट भी तैनात है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version