Gadar 2 एक्टर सनी देओल ने शाहरुख खान संग लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जिंदगी में हर कोई आगे…

गदर 2 एक्टर सनी देओल अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. अब एक्टर ने सालों बाद शाहरुख खान संग अपनी लड़ाई पर बात की. साथ ही बताया कि अब वह कैसा रिश्ता साझा करते हैं.

By Ashish Lata | January 2, 2024 7:05 AM
an image

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर ने साल 2023 में ब्लॉकबस्टर मूवी गदर 2 से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की, जिसके बाद वह लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं.

अब गदर 2 एक्टर ने शाहरुख खान और सलमान खान संग अपनी दोस्ती और दुश्मनी पर बात की है. साथ ही साल 2024 से वह क्या उम्मीद करते हैं. इसपर भी बात की.

सनी देओल ने एचटी सिटी से बातचीत में कहा, ”मेरा पूरा परिवार एक साथ बड़ा हुआ है. वाहे गुरु की वजह से चीजें बहुत अच्छी हो गई हैं. मैं देखता हूं कि 2024 भी काफी अच्छा होगा. लोगों का प्यार और स्नेह हमेशा से था, अब और बढ़ गया है.”

गदर 2 स्टार ने एक कार्यक्रम के दौरान शाहरुख खान को गले लगाते हुए अपनी वायरल तस्वीर के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, ”ऐसा नहीं है. जिंदगी में हर कोई आगे बढ़ गया है और मानसिक रूप से खुश हैं, उनके पास जो कुछ है उससे सुरक्षित हैं.”

सनी देओल ने आगे कहा, ”जब वे छोटे थे तो ऐसे नहीं थे. अब हर कोई खुश और संतुष्ट है. हममें से हर कोई जानता है कि हमने क्या गलत या सही किया. समय एक उपचारक है. इसे वहीं छोड़ देना सबसे अच्छा है. मैं बहुत खुश था कि हर कोई मेरी पार्टी में आया.”

गदर 2 की सफलता की पार्टी के बारे में बात करते हुए, सनी देओल ने कहा, मुझे सलमान खान के कान में फुसफुसाते हुए याद है, मैंने कहा, “तू मुझे बुलाता था अपनी पार्टियों में, मैं नहीं आता था, आज तू मेरे यहां आ ही गया”.

सनी देओल ने आगे कहा, सलमान मुझे हर पार्टी में बुलाता था, लेकिन मैं नहीं जाता था, क्योंकि मुझे कहीं भी जाना आना ज्यादा पसंद नहीं है. इसकी शुरुआत मेरे पिताजी से हुई, हम उनके रास्ते पर चले. कोई किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता, हम कभी ऐसा नहीं करते.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म डर के क्लाइमेक्स पर असहमति के बाद शाहरुख और सनी देओल ने 16 साल तक एक-दूसरे से बात नहीं की. सनी ने पिछले दिनों खुलासा किया था कि क्लाइमेक्स को लेकर निर्देशक यश चोपड़ा के साथ उनकी तीखी बहस हुई थी और उन्होंने गुस्से में आकर अपनी पैंट फाड़ दी थी.

उन्होंने कहा कि डर के साथ उनका मुद्दा यह था कि फिल्म में विलेन के रोल को ज्यादा लाइमलाइट दी गई थी और इस बात से वह अनजान थे. इस बीच, हाल ही में आप की अदालत में एक उपस्थिति के दौरान, सनी ने झगड़े के बारे में खुलकर बात की और इसे ‘बचपना’ कहा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version