राउरकेला: स्टील सिटी से लेकर स्मार्ट सिटी में गणेशोत्सव की धूम है. मंगलवार को शहर के विभिन्न स्कूल कॉलेज समेत विभिन्न सामाजिक संगठन, क्लब की ओर से गणेश पूजा का आयोजन किया गया है. भव्य पंडाल व भव्य मूर्तियां स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. शहर के स्कूलों एवं कॉलेजों में सुबह पूजा-अर्चना करने के बाद पुष्पांजलि के बाद बच्चों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया . इसी प्रकार सिविल टाउनशिप गणेश पूजा कमेटी की ओर से भव्य मूर्ति बनाने के साथ-साथ पत्ते से विशाल पंडाल का निर्माण किया गया है. पूजा कमेटी के अध्यक्ष संजीत सिंह,सचिव विकास शर्मा, मनोज अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अमित गुप्ता ,अशोक मारोठिया आदि सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा. वहीं पूजा कमेटी द्वारा 10 दिन तक भक्तों के बीच अलग-अलग प्रसाद का वितरण किया जायेगा. इसके अलावा भजन संध्या के साथ-साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी पूजा कमेटी करेगी. इसी प्रकार छेंड ब्राइट लाइन वेलफेयर गणेश पूजा कमेटी की ओर से पुरी के जगन्नाथ मंदिर आकृति का भव्य पंडाल बनाने के साथ-साथ गोल्डन मोती की भव्य मूर्ति बनायी गयी है. पुरोहित के द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद भक्तों ने पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें