वाराणसी में होने वाली देव दीपावली इस बार प्रभु श्रीराम को समर्पित होगी. काशी के घाटों पर रंगोली और दीपों के जरिये श्रीराम दरबार सजाया जाएगा. साथ ही अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर की झलक भी देखने को मिलेगी. देव दीपावली समितियां इस बार कुछ खास करने की तैयारी में जुट गई हैं. देव दीपावली 27 नवंबर को मनाया जाएगा. इस दौरान अस्सी से नमोघाट तक के अर्धचंद्राकार गंगा के दोनों तट 13.5 लाख दीपों की रोशनी से जगमगाएंगे. वरुणा नदी के किनारे के घाटों पर भी देव दीपावली के भव्य आयोजन होंगे. घाटों के अलावा शहर के सभी कुंड, पोखरे, सरोवर और चौराहों को भी दीपों से सजाया जाएगा. वहीं गढ़वा घाट देव दीपावली समिति के अध्यक्ष धिमिरे ने बताया कि वर्षों बाद श्रीरामलला मंदिर में विराजेंगे. इसकी खुशी हर काशीवासी को है. इसलिए इस बार देव दीपावली अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर को समर्पित होगी. ब्रह्मा घाट देव दीपावली समिति के सतीश सेठ व शंकर शाहू और प्रह्लाद घाट देव दीपावली समिति के अभिजीत भारद्वाज ने बताया कि इस बार घाट से लेकर गलियों तक को श्रीराम मंदिर के रूप में सजाया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें