Jharkhand News: दुनिया का सबसे लंबा जलमार्ग तय करने वाले गंगा विलास क्रूज के अपने निर्धारित तारीख से पहले झारखंड के साहिबगंज पहुंचने की संभावना है. पहले गंगा विलास क्रूज 23 जनवरी की शाम साहिबगंज पहुंचने वाली थी. पर, विदेशी सैलानियों के साथ सबसे लंबी यात्रा पर निकला गंगा विलास क्रूज अपने तय समय से पहले 21 जनवरी तक साहिबगंज पहुंचने की संभावना है. वहीं, जिला प्रशासन ने विदेशी मेहमानों को गंगा विलास क्रूज के नीचे उतरने के लिए संचालक से परमिशन देने की अपील की है. जिससे विदेशी मेहमानों का जिला प्रशासन स्वागत कर सके और गंगा तट पर विदेशी मेहमानों के लिए कार्यक्रम आयोजित कर सके. बता दें कि यह क्रूज गत 13 जनवरी, 2023 को वाराणसी से चलकर एक मार्च, 2023 को डिब्रूगढ़ पहुंचेगी. 51 दिनों के इस सफर में यह क्रूज 27 नदियों को पार करते हुए डिब्रूगढ़ पहुंचेगी.
संबंधित खबर
और खबरें