संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज था और एक लंबे समय से फैंस इसे देखने का इंतजार कर रहे थे. ओपनिंग डे यानी शुक्रवार को फिल्म ने 10.50 करोड़ की कमाई की थी. जिसके बाद दूसरे दिन शनिवार को 13.32 करोड़, रविवार को 15.30 करोड़, सोमवार को 8.19 और मंगलवार को 10.01, बुधवार को 6 करोड़ 21 लाख का बिजनेस किया.
63.53 करोड़ रुपए का बिजनेस
छह दिनों के बाद फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 63.53 करोड़ रुपए का कारोबार करने में सफल रही है. ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के लेटेस्ट ट्वीट में बताया कि 6वें दिन भी रॉक-सॉलिड साबित हुई. अगर फिल्म दूसरे वीकेंड में ऐसे ही फिल्म मजबूत स्तर पर रहती है तो 83, सूर्यवंशी और पुष्पा के बाद गंगूबाई काठियावाड़ी 100 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश करने वाली चौथी फिल्म बन जाएगी.
Also Read: Jayeshbhai Jordar: ‘नाम है जयेश भाई और काम है जोरदार…’, Ranveer Singh की फिल्म इस दिन होगी रिलीज
फिल्म 3000+ स्क्रीन पर हुई रिलीज
फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ हिंदी, तमिल और तेलुगु में लगभग 3000+ स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. मूवी की कहानी एक युवती के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे जिस्मफरोशी के धंधे में धोखे से धकेल दिया जाता है. जिसके बाद वो मुंबई के कमाठीपुरा रेड-लाइट जिले की एक प्रमुख और प्रसिद्ध व्यक्ति बनकर सामने आती है.
आलिया इन फिल्मों को लेकर चर्चा में
आलिया भट्ट की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो ब्रह्मास्त्र को लेकर वो काफी समय से चर्चा में है. इसके अलावा राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ एसएस राजामौली की आरआरआर है, जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है. एक्ट्रेस रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म भी करने वाली है.