पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने नयी दिल्ली स्थित रेल भवन में चेयरमैन रेलवे बोर्ड एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जया वर्मा सिन्हा से मुलाकात की. इस दौरान प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन को टाटानगर-मुरी-रांची-लोहरदगा-डालटेनगंज-गढ़वा रोड-जपला होते हुए वाराणसी तक चलाने की मांग की. साथ ही कोविड-19 के दौरान बंद की गयी बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन का परिचालन करने, रांची-चोपन एक्सप्रेस ट्रेन एवं पटना सिंगरौली लिंक एक्सप्रेस ट्रेन का मेराल रेलवे स्टेशन पर ठहराव करने, रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का नगर उंटारी (श्री बंशीधर नगर) रेलवे स्टेशन पर ठहराव करने, हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन जारी रखने एवं पलामू संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लो हाइट सबवे बनाने का अनुरोध किया. श्रीराम ने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से उन्हें इस बात की जानकारी मिली है कि प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन टाटानगर-मुरी-राँची-लोहरदगा-डालटेनगंज-गढ़वा रोड-जपला होते हुए वाराणसी तक या टाटानगर-पुरूलिया-मुरी-गया-वराणसी तक चलाने के रूट का अंतिम सर्वे किया जा रहा है. इसके बाद रेलवे मंत्रालय द्वारा निर्णय लिया जायेगा कि किस रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलायी जाये.
संबंधित खबर
और खबरें