Garhwa News: मुहर्रम जुलूस में बजाया डीजे, 6 संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज

Garhwa News:मुहर्रम के जुलूस में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद लोगों ने जुलूस में खूब डीजे बजाया. मामले को लेकर अब गढ़वा और मझिआंव थाना में दो अलग-अलग मामला दर्ज हुआ है.

By Dipali Kumari | July 12, 2025 12:37 PM
an image

Garhwa News | गढ़वा, जितेंद्र सिंह: मुहर्रम के जुलूस में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद लोगों ने जुलूस में खूब डीजे बजाया. मामले को लेकर अब गढ़वा और मझिआंव थाना में दो अलग-अलग मामला दर्ज हुआ है, जिसमें 6 संचालकों पर प्रतिबंधित डीजे बजाने का आरोप लगाया गया है. गढ़वा थाना में दंडाधिकारी सुरेश चौधरी ने तीन संचालकों के खिलाफ शिकायत दर्ज किया है. वहीं मझिआंव थाना में भुसुआ, सकरकोनी एवं चंदना के जुलूस में डीजे बजाने की एक अन्य शिकायत दर्ज करायी गयी है.

पहले ही दी गयी थी उल्लंघन पर कार्रवाई की चेतावनी

इस संबंध में गढ़वा के एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि मुहर्रम के पहले ही सभी मुहर्रम कमेटियों को स्पष्ट रूप से बता दिया गया था कि यदि डीजे प्रतिबंध का उल्लंघन होगा तो कार्रवाई की जायेगी. इसे लेकर सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी को भी स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि यदि कहीं पर भी डीजे प्रतिबंध के न्यायिक निर्देश का उल्लंघन हुआ तो अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज की जाये. इसी आलोक में यह कार्रवाई की गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

अधिकतर लोगों ने किया नियम का पालन

एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि इस बार मुहर्रम में सुखद बात यह रही कि ज्यादातर कमेटियों की ओर से अपने वॉलिंटियर्स को भी बता दिया गया था कि डीजे प्रतिबंधित है इसलिए पूरे अनुमंडल में जुलूस के दौरान डीजे बजाने का मामला न के बराबर आया. हालांकि दूर दराज और गांव देहात में छिटपुट सूचनाएं मिली हैं. उन्होंने कहा कि यह एक सकारात्मक संदेश है जब किसी समाज के लोग खुद आगे बढ़कर खतरनाक तेज आवाज में बजने वाले डीजे के विरुद्ध स्वैच्छिक रूप से अपील करने के लिये सक्रियता के साथ आगे आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

Shravani Mela: जानिए मेले में क्या है सस्ता और क्या महंगा, 80 रुपये में भरपेट खाना और पेड़ा 360 रुपये किलो, देखिए पूरी लिस्ट

Viral Video: खेत में धान रोपने पहुंची महिलाओं ने किया कुछ ऐसा की वीडियो हो गया वायरल, हर कोई कह रहा वाह!

Dhanbad News: करोड़ों की लागत से बना अंडरपास बना झरना, दीवारों से निकली पानी की धार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version