सरायकेला-खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश. गायत्री परिवार ट्रस्ट सरायकेला के तत्वावधान में सरायकेला के पब्लिक दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय नौ कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ सोमवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ. इस दौरान दीप यज्ञ व दीक्षा संस्कार का आयोजन किया गया. सोमवार को भी श्रद्धालुओं ने गायत्री मंत्र के जाप व वेदमाता गायत्री के आह्वान के साथ नौ कुंडों में हवन-पूजन के साथ यज्ञ किया. देर शाम यज्ञ कुंडों में पूर्णाहुति दी गयी. सोमवार को सुबह आठ से नौ बजे तक गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कारों का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने गायत्री दीक्षा ली. दीक्षा लेने वालों लोगों को 16 संस्कारों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी. कार्यक्रम स्थल पर स्थापित वेद माता गायत्री के साथ-साथ भारत माता की भी प्रतिमा पर पूजा करने के साथ-साथ गायत्री मंत्र का जाप किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने मां गायत्री की पूजा-अर्चना की. सामूहिक रूप से गायत्री मंत्र का जाप किया गया. इस दौरान पूरा क्षेत्र भक्ति मय बना रहा. इस दौरान शांतिकुंज हरिद्वार के ऋषिपुत्रों ने युगल संगीत पेश कर समां बांधा. गायत्री यज्ञ में बड़ी संख्या श्रद्धालु पहुंचे थे.
संबंधित खबर
और खबरें