German Open: भारत को बड़ा झटका, पीवी सिंधु जर्मन ओपन से बाहर, दूसरे दौर में चीनी खिलाड़ी से हारीं

विश्व चैंपियनशिप 2019 की विजेता और यहां सातवीं वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु 55 मिनट तक चले मैच में झांग से 14-21, 21-15, 14-21 से हार गयी. इस तरह से सिंधु के लिये यूरोपीय चरण की शुरुआत निराशाजनक रही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2022 5:22 PM
an image

ओलंपिक में दो बार पदक जीतने वाली भारतीय स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) को बुधवार को चीन की कम रैंकिंग की झांग यी मैन (Zhang Yiman) से हार का सामना करना पड़ा, जिससे वह जर्मन ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट (german open badminton 2022) के दूसरे दौर में ही बाहर हो गयी.

झांग ने सिंधु को 14-21, 21-15, 14-21 से हराया

विश्व चैंपियनशिप 2019 की विजेता और यहां सातवीं वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु 55 मिनट तक चले मैच में झांग से 14-21, 21-15, 14-21 से हार गयी. इस तरह से सिंधु के लिये यूरोपीय चरण की शुरुआत निराशाजनक रही. वह अगले सप्ताह से शुरू होने वाली ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में खिताब के दावेदारों में शामिल है.

Also Read: PV Sindhu के साथ बैडमिंटन खेलती दिखीं दीपिका पादुकोण, फैन्स बोले- बायोपिक बनने वाली है
Also Read: Syed Modi International Tournament: पीवी सिंधु ने दूसरी बार जीता खिताब, फाइनल में मालविका बंसोड़ को हराया

सिंधु की शुरुआत अच्छी, निर्णायक गेम में चीन की झांग ने की मजबूत वापसी

भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शुरू में लय हासिल नहीं कर पायी तथा झांग ने पहले 5-5 से बराबरी की और फिर लगातार छह अंक बनाकर 11-5 से बढ़त बना दी. उन्होंने इसके बाद अच्छा खेल जारी रखा और पहला गेम आसानी से अपने नाम किया. सिंधु ने दूसरे गेम में वापसी की. वह ब्रेक के समय 11-10 से आगे थी और इसके बाद उन्होंने यह गेम जीतकर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया. लेकिन चीनी खिलाड़ी ने निर्णायक गेम में फिर से लय हासिल की और ब्रेक तक 11-8 से बढ़त बनाने के बाद आगे भी भारतीय खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया.

Also Read: साउथ के सुपरस्टार ने PV Sindhu को जब गिफ्ट की लग्जरी कार, महज 6.5 सेकेंड में पकड़ती है 100kmph की स्पीड
Also Read: पीवी सिंधु करने जा रही शादी! बैडमिंटन स्टार को नये अवतार में देख फैंस हैरान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version