इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप एक नया गीजर खरीद रहे हैं तो यह बात जरूर ध्यान में रखें कि, उसकी जी सर्विसिंग हो उसे हार साल कराते रहें. अगर आप समय-समय पर गीजर की सर्विसिंग कराते रहेंगे तो वह ज्यादा दिनों तक चलेगा और इसके साथ ही अगर उसमें कोई प्रॉब्लम हो तो उसे भी फिक्स किया जा सकेगा. नया गीजर लेने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपके बाथरूम में जो वेंटिलेशन की सुविधा है वह दुरुस्त हो. अगर वैंटिलेशन दुरुस्त नहीं हैं तो तो सबसे पहले उसे दुरुस्त करें और वेंटिलेशन के लिए उचित प्रबंध कर लें. ध्यान में रखें कि, जब भी आप गर्म पानी से नहा रहे हों तो एग्जॉस्ट को चालू जरूर कर लें. बाथरूम में गर्म पानी होने की वजह से अंदर भाप बन जाता है जिस वजह से वहां पर ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और यह एक समस्या का कारण भी बन सकता है. यह एग्जॉस्ट गर्म भाप को बाथरूम से बाहर निकलने में मदद करता है.
Also Read: Geyser Buying Guide: इस विंटर नया गीजर खरीदने से पहले ध्यान में रखें ये बातें
सेफ्टी का रखें ध्यान
गीजर एक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट है जिस वजह से उसका इस्तेमाल करते समय हमें कई सेफ्टी से जुड़ी चीजों का ध्यान रखना ही चाहिए। याद रखें कि जब भी आपने गीजर में पानी को गर्म कर लिया हो तुरंत उसके स्विच को ऑफ कर दें. ऐसा करने से आपके लिए दो फायदे हैं. पहला, कई बार स्विच ऑन रहने की वजह से बॉयलर पर प्रेशर पड़ता है जिसकी वजह से वाटर लीकेज हो सकता है. वहीं, इसे स्विच ऑफ कर देने से इलेक्ट्रिसिटी बिल भी काफी कम आता है. ध्यान में रखे कि पॉटर लीकेज की वजह से कई बार करेंट भी लग सकता है. यह बात भी ध्यान में रखें कि गीजर की जो ऊंचाई हो वह छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रहें. केवल यहीं नहीं, गीजर का कनेक्शन हमेशा एमसीबी से ही रखें.
मार्केट में कई कंपनियां हैं अवेलेबल
आप चाहे ऑनलाइन मार्केट में सर्च करें या फिर ऑफलाइन मार्केट में, आपको कई ब्रैंड्स के गीजर देखने को मिल जाएंगे. मार्केट में मौजूद कुछ प्रसिद्ध कंपनियों की अगर बात करें तो इनमें Orient, Bajaj, Voltas, Havells, Usha, Hindware, Racold, Polycab, Goldmeal, Crompton और Haier जैसे ब्रैंड्स अवेलेबल हैं. आप इनमें से किसी भी ब्रैंड का गीजर खरीद सकते हैं.
Also Read: Room Heater ले सकता है आपकी जान ! इस्तेमाल के दौरान बरतें ये जरूरी सावधानी