Ghoomketu teaser: नवाजुद्दीन सिद्दीकी अनुराग कश्यप की जबर कॉमिक टाइमिंग ने जीता दिल, बार बार देखा जा रहा है VIDEO
ghoomketu teaser release nawazuddin siddiqui and anurag kashyap: नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म 'घूमकेतु' (Ghoomketu) का टीजर रिलीज हो गया है. ZEE5 की ओरिजिनल कॉमेडी ड्रामा फिल्म का टीज़र शुक्रवार को रिलीज हुआ और यह तब से यह ट्रेंड कर रहा है. भला ट्रेंड करे भी क्यों ना फिल्म की सही कॉमिक टाइमिंग से लेकर मजाकिया संवाद और उसके ऊपर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का जानदार अभिनय.
By Budhmani Minj | May 16, 2020 3:14 PM
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म ‘घूमकेतु’ (Ghoomketu) का टीजर रिलीज हो गया है. ZEE5 की ओरिजिनल कॉमेडी ड्रामा फिल्म का टीज़र शुक्रवार को रिलीज हुआ और यह तब से यह ट्रेंड कर रहा है. भला ट्रेंड करे भी क्यों ना फिल्म की सही कॉमिक टाइमिंग से लेकर मजाकिया संवाद और उसके ऊपर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का जानदार अभिनय. ‘घूमकेतु’ में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के प्रशंसकों के लिए भी बोनस है क्योंकि इन दोनों के साथ फिल्म में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) भी दिखेंगी.
टीज़र में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को घूमकेतु नाम के एक महत्वाकांक्षी लेखक के रूप में दिखाया गया है, जो फिल्म उद्योग में बड़ा नाम कमाने के लिए मुंबई चला जाता है. वहीं अनुराग कश्यप एक आलसी पुलिस वाले के रूप में, जिसे एक लापता व्यक्ति घूमकेतु को खोजने का ही मामला सौंपा गया है.
टीज़र तब और दिलचस्प हो जाता है जब घूमकेतु अपनी चोरी की स्क्रिप्ट के बारे में शिकायत दर्ज कराने के लिए एक पुलिस स्टेशन पहुंचता है और अनुराग कश्यप के चरित्र की रिपोर्ट करता है, वहीं अपने सामने लापता व्यक्ति को देखकर अनुराग कश्यप खुद हैरान रह जाते हैं. दोनों की डायलॉग डिलीवरी शानदार है. कॉमिक टाइमिंग का भी जवाब नहीं.
फिल्म के बारे में बात करते हुए नवाजुद्दीन ने एक इंटरव्यम में कहा था कि ‘घूमकेतु एक बेहतरीन कहानी है, जो दर्शकों को एंटरटेन करने में काफी हद तक कामयाब रहेगी.
टीजर को शेयर करते करते हुए नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने लिखा,’ बॉलीवुड में ऐसा राइटर और ऐसी कहानी, न कभी थी, न कभी आएगी!’ फैंस इस टीजर की खूब तारीफ कर रहे हैं. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अनुराग कश्यप क्राइम थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस बार दोनों कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब नजर आ रहे हैं.
पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा द्वारा निर्देशित और फैंटम फिल्म्स और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स द्वारा निर्मित, फिल्म में रघुबीर यादव, स्वानंद किरकिरे, रागिनी खन्ना भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. हुमा कुरैशी, चित्रांगदा सिंह और फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी भी घूमकेतु में कैमियो कर रहे हैं. फिल्म 22 मई से ZEE5 पर स्ट्रीम होगी.