गिरिडीह : अहिल्यापुर में पशु लदे 11 वाहन पकड़ाये, 72 मवेशी बरामद, बिहार से धनबाद की ओर जा रहा था वाहन

अहिल्यापुर पुलिस ने शनिवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर अहिल्याटांड़ के पास छापेमारी कर बिहार से धनबाद की ओर जा रहे पशुओं से लदे 11 वाहनों को पकड़ा. इस पर लदे 72 पशुओं को पुलिस ने जब्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2024 1:19 PM
an image

अहिल्यापुर पुलिस ने शनिवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर अहिल्याटांड़ के पास छापेमारी कर बिहार से धनबाद की ओर जा रहे पशुओं से लदे 11 वाहनों को पकड़ा. इस पर लदे 72 पशुओं को पुलिस ने जब्त किया है. इनमें 31 दुधारू मवेशी हैं. पुलिस ने पांच चालकों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये. पशुओं की बरामदगी की सूचना पर रविवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा अहिल्यापुर पहुंचे. उन्होंने कहा कि पशु तस्कर कार्रवाई से बौखला गये हैं. तस्कर अब दुधारू पशुओं की आड़ में मवेशियों की तस्करी कर रहे हैं. कहा कि अहिल्यापुर पुलिस ने वाहनों में ठूंस-ठूंस कर भरे सौ से ज्यादा पशुओं को जब्त किया है. इनमें कुछ दुधारू हैं. जब्त पशुओं को जांच के पश्चात गोशाला भेजा जायेगा. पशु तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम एवं पशु तस्करी की अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. एसपी ने बताया कि विगत चार महीने में गिरिडीह में 793 पशुओं को तस्करों से मुक्त कराया जा चुका है, जबकि इसमें शामिल 71 वाहनों को जब्त किया गया है. 78 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने बताया कि अहिल्याटांड़ में चले अभियान में पांच चालक गिरफ्तार किये गये. अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये. कार्रवाई में अहिल्यापुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह और कई पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version