गिरिडीह : अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार, नशीला पदार्थ खिलाकर बनाया अश्लील वीडियो

घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के एक गांव की महिला ने नशीला पदार्थ खिला अवैध संबंध बनाकर अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है. भुक्तभोगी ने कहा कि आरोपी ने यह सब ऋण दिलाने का झांसा देकर किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2023 5:44 AM
an image

घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के एक गांव की महिला ने नशीला पदार्थ खिला अवैध संबंध बनाकर अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है. भुक्तभोगी ने कहा कि आरोपी ने यह सब ऋण दिलाने का झांसा देकर किया है. घोड़थंभा ओपी में सोमवार को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है. आवेदन के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया.

ऋण दिलाने के नाम पर परिचय बढ़ाया 

ओपी में दिये आवेदन के अनुसार कोडरमा जिला के घुरमुंडा (परसाबाद) निवासी राजन ठाकुर पिता परमानंद ठाकुर पिड़िता के घर माइक्रो फाइनेंस कंपनी से ऋण दिलाने को लेकर आया और उसके साथ दोस्ती की. एक दिन जब घर में अकेली थी, तो वह आया और प्रसाद बोलकर नशीला पदार्थ खिला दिया. इसके बाद वह बेहोश हो गयी. अचेतावस्था का फायदा उठाकर आरोपी युवक ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

आज भेजा जायेगा जेल 

इधर, आवेदन मिलते ही ओपी प्रभारी प्रेम कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी युवक को उसके गांव से बाहर गिरफ्तार कर लिया गया. इस बाबत ओपी प्रभारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर कांड दर्ज कर जांच-पड़ताल के दौरान सोमवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया कि कानूनी औपचारिकता के बाद मंगलवार को उसे जेल भेज दिया जायेगा.

Also Read: गिरिडीह : कैश ऑन डिलीवरी का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं साइबर अपराधी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version