Giridih News: देवरी में पेड़ पर झूलता मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

रंजीत की मौत से बिराजपुर गांव में शोक की लहर है. वहीं, मृतक रंजीत के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और जांच की मांग की है. देवरी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

By Piyush Pandey | January 16, 2023 1:43 PM
an image

गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के बिराजपुर गांव में पेड़ से लटका युवक का शव मिला. जानकारी के अनुसार, बिराजपुर गांव के नदी किनारे स्थित एक मंदिर के पास अवस्थित पीपल के पेड़ में तीस वर्षीय युवक रंजीत गिरी का शव फंदे से झूलता हुआ पाया गया. मृतक की पहचान देवरी गांव निवासी बदरी गिरी का पुत्र रंजीत गिरी के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

मंदिर में पूजा करने गई महिलाओं ने देखा शव

ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की अहले सुबह मृतक का शव पेड़ पर लटका देखा गया. उन्होंने कहा कि महिलाएं पूजा करने मंदिर पहुंची थी, तभी उन्होंने शव को देखा और इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों ने आगे बताया कि मृतक रंजीत गिरी शनिवार को अपनी बहन से मिलने बटपार गया था और रविवार को वापस लौट आया था. मृतक ने कल देर शाम अपनी बहन को फोन कर हालचाल भी जाना था.

मृतक के परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

रंजीत की मौत से बिराजपुर गांव में शोक की लहर है. वहीं, मृतक रंजीत के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और जांच की मांग की है. देवरी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार इस मामले की सभी तरह से जांच की जायेगी. पुलिस ने यह भी बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version