बगोदर थाना क्षेत्र के तिरला मोड़ के समीप तेज रफ्तार स्कार्पियो आगे चल रही एक टैंकर से टकरा गयी. इसमें स्कार्पियो सवार दो महिला समेत छह लोग घायल हो गये. घटना बुधवार सुबह चार बजे की है. स्कार्पियो संख्या जेएच 10सीएस 0051 धनबाद की ओर जा रही थी. तिरला मोड़ के समीप आगे चल रही टैंकर से टकरा गयी. घटना के बाद भीड़ जमा हो गयी. सूचना बगोदर पुलिस को दी गयी. इधर घटना में चालक को गंभीर चोट आयी है. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए धनबाद भेज दिया गया. घायलों में महिला में उमा देवी, अनिकेत कुमार, कुणाल कुमार शामिल है. सभी धनबाद के रहने वाले हैं. घटना में दो बच्चे भी शामिल हैं. स्कार्पियो की गति काफी तेज थी. सभी सवार एक ही परिवार के सदस्य हैं, जो बनारस से गंगा स्नान कर धनबाद लौट रहे थे. घटनास्थल पर पहुंची बगोदर पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें