आगरा में अपार्टमेंट की जाल काटकर लड़की ने लगाई छलांग, केयरटेकर का कर रही थी काम, हत्या का आरोप

आगरा के थाना न्यू आगरा में बुधवार देर रात एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली है. किशोरी ने अपार्टमेंट की छठवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

By Shweta Pandey | April 27, 2023 9:24 AM
an image

आगराः उत्तर प्रदेश में आत्महत्या के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच आगरा से एक दुखद खबर सामने आ रही है.  जहां थाना न्यू आगरा में बुधवार देर रात एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली है. किशोरी ने अपार्टमेंट की छठवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी है. आसपास के लोगों ने धमाका सुनकर अपने-अपने फ्लैट से बारह निकल आएं. जहां लोगों ने देखा जमीन पर किशोरी खून से लथपथ गिरी हुई है. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंच गई. और अपार्टमेंट के सीसीटीवी फुटेज  खंगालने लगी. जिसमें सुसाइट से पहले किशोरी ईंट से अपना फोन तोड़ते दिख रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

न्यू आगरा ने अपार्टमेंट से कूदी किशोरी

दरअसल पूरा मामला न्यू आगरा थाना क्षेत्र के नगला बूढ़ी का है. जहां गोविंग जूता कारीगर की बेटी सलोनी (17) कैलाश विहार स्थित रंगजी हाइट्स अपार्टमेंट में काम कर रही थी. बताया जा रहा है सलोनी यहां सिमी आनंद के घर पर काम करती थी. 62 वर्षीय सिमी आनंद की बेटी और दामाद पंजाब में जॉब करते हैं. उनकी बेटी के दो साल और दस साल के बेटे सिमी के यहां रहते हैं. यहां पर सलोनी दोनों बच्चों की केयर टेकर थी. बताया जा रहा है शाम करीब सात बजे सलोनी ने अपार्टमेंट की छठवीं मंजिल से छलांग लगा दी. मौक पर ही उसकी मौत हो गई.

किशोरी ने जाल काटकर लगाई अपार्टमेंट से छलांग

एसआई हरीश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया अपार्टमेंट में बालकनी में मोटे धागे वाला जाल लगा है. जिसे किशोरी सलोनी ने काटकर नीचे छलांग लगाई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. सलोनी के साथ ही फ्लैट में काम करने वाली सहायिका कविता से पूछताछ की गई. बताया जा रहा है सलोनी पहले नीचे गई थी. वह काफी गुस्से में थी. उसने ईंट से पहले अपना मोबाइल तोड़ा. इसके बाद वह अपार्टमेंट में आई. कुछ देर तक बालकनी में खड़ी रही और फिर बाद बालकनी से नीचे छलांग लगा दी.

Also Read: जिन विषयों की मान्यता नहीं आगरा यूनिवर्सिटी ने उनमें लिया एडमीशन, डिग्री भी दे दी, जानें मामला, किस पर हुई FIR
किशोरी के घर वालों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

मृतक किशोरी सलोनी के घरवालों ने सिमी आनंदर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version