छठ पूजा शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर महागामा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सीओ सह बीडीओ खगेन महतो ने किया. सीओ सह बीडीओ खगेन महतो ने बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों व पंचायत प्रतिनिधियों से छठ घाटों के बारे में जानकारी लेकर कहा कि व्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए छठ घाट की साफ -सफाई के साथ बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने उपस्थित मुखिया को अपने स्तर से सभी छठ घाटों पर साफ-सफाई, रौशनी की व्यवस्था दुरुस्त रखने व गहरे तालाब में बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया. बीडीओ ने छठ पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी से सहयोग की अपील की. बैठक में शांति समिति सदस्यों ने भी छठ पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुझाव दिए. थाना प्रभारी अरुण कुमार ने कहा कि बसुआ तालाब समेत विभिन्न छठ घाटों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. छठ पर्व के दिन बसुआ तालाब सड़क पर वाहनों के लिए नो एंट्री की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावे विभिन्न छठ घाटों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा. छठ घाट पर कोई भी असुविधा होने पर तुरंत थाना को सूचित करने की अपील किया गया. बैठक में पुलिस निरीक्षक कमलेश प्रसाद सिंह, पप्पू ठाकुर, उपेंद्र सिंह रंजन झा, हारून रशीद के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें