Goodbye BO Collection Day 1: पर्दे पर नहीं चला अमिताभ-रश्मिका मंदाना का जादू, बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत

अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म गुडबाय ओपनिंग डे पर कमाल नहीं कर पाई. पहले दिन फिल्म की कमाई काफी कम रही. रश्मिका इस फिल्म से डेब्यू कर रही है. इसमें नीना गुप्ता भी अहम किरदार में है.

By Divya Keshri | October 8, 2022 9:49 AM
feature

Goodbye Box Office Collection Day 1: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म गुडबाय (Goodbye) बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म का प्रमोशन काफी जोर-शोर तरीके से किया गया था, लेकिन इसका फायदा नहीं दिखा. ये एक पारिवारिक फिल्म है और काफी इसकी कहानी भावुक कर देने वाली है. पहले दिन मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की.

फिल्म गुडबाय का कलेक्शन

फिल्म गुडबाय से रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है. इसमें नीना गुप्ता एक्ट्रेस की मां के रोल में दिखी. पावेल गुलाटी, एली अवराम, आशीष विद्यार्थी, और साहिल मेहता भी मूवी में है. बॉक्स ऑफिस की शुरुआती आकंड़ों के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2-3 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि उम्मीद है कि फिल्म को मिले अच्छे रिव्यूज से फायदा मिल सकता है.

अमिताभ बच्चन की फिल्म गुडबाय 

अमिताभ बच्चन की फिल्म गुडबाय बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा से टक्कर मिल रही है. हालांकि विक्रम वेधा का भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ खास नहीं है. इसके अलावा मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन भी है, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन है.

Also Read: Goodbye Twitter Review: अमिताभ बच्चन-रश्मिका मंदाना की फिल्म देख लोग हुए इमोशनल, जानें मूवी का रिव्यू

फिल्म गुडबाय की कहानी

फिल्म गुडबाय की कहानी दिलों को छूती है. कहानी की शुरुआत में ही नीना गुप्ता की मौत हो जाती है, जो रश्मिका की मां होती है. मां को अंतिम विदाई देने के लिए पूरा परिवार एक छत के नीचे आते हैं. जिसमें तारा के तीन भाई भी हैं. हरीश और उनके बच्चों के बीच मतभेद शुरू हो जाते हैं. वैचारिक से लेकर निजी मतभेद तक सबकुछ सामने आने लगते हैं.

रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म

रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो एनिमल में अभिनेता रणबीर कपूर के साथ काम कर रही है. इसके अलावा पुष्पा के पार्ट 2 में भी वो है. वहीं, अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति 14 को होस्ट कर रहे है. इसके अलावा वो फिल्म ऊंचाई में अनुपम खेर, बोमन ईरानी के साथ नजर आएंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version