Google अपनी ई-मेल सर्विस Gmail से 10 साल पुराना फीचर बंद करने जा रहा है. यह फीचर यूजर्स को कम इंटरनेट स्पीड के दौरान जीमेल को बेसिक HTML के साथ एक्सेस करने की सुविधा देता है.
गूगल (Google) ने ऐलान कर दिया है कि जीमेल (Gmail) के बेसिक HTML व्यू को जनवरी 2024 से बंद कर दिया जाएगा. बता दें कि जीमेल का बेसिक HTML व्यू यूजर्स को अपने ईमेल को बिना किसी परेशानी के देखने की अनुमति देता है.
Google की ओर से यूजर्स को मिले ई-मेल में कहा गया है कि जनवरी 2024 से डेस्कटॉप वेब और मोबाइल वेब से Gmail Basic HTML व्यू डिसेबल कर दिया जाएगा. इस ई-मेल में बताया गया कि दस साल पुराने Basic HTML में Gmail के सभी का फीचर्स सपोर्ट नहीं मिलता हैं. इसी वजह से इसे बंद किया जा रहा है.
यूजर्स जब HTML वर्जन को इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं, तो गूगल एक मैसेज दिखाता है, जिसमें कहा गया है कि वर्जन को धीमे कनेक्शन और पुराने ब्राउजर के लिए डिजाइन किया गया है और आपसे यह कंफर्म करने के लिए कहता है कि आप स्टैंडर्ड वर्जन का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं.
HTML वर्जन में चैट, स्पेल चेकर, सर्च फिल्टर, कीबोर्ड शॉर्टकट और रिच फॉर्मैटिंग जैसी कई सुविधाएं नहीं मिलती हैं. यह उन स्थितियों में काम का है जब यूजर कम कनेक्टिविटी वाले क्षेत्र में होता है या बिना किसी एडिशनल सुविधाओं के केवल ईमेल देखना चाहते हैं.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे