Google To Discontinue Play Movies and Google TV : दुनिया की सबसे बड़ी टेक जायंट कंपनी गूगल ने आने वाले साल 2024 को लेकर कुछ अहम फैसले लिए हैं. आज के समय में गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च प्लैटफॉर्म बनकर सामने आया है. आज के समय में दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करने लगे हैं. गूगल सर्च के अलावा और भी कुछ ऐसे प्लैटफॉर्म हैं जिसका इस्तेमाल दुनियाभर के यूजर्स काफी भारी मात्रा में करते हैं. इनमें से कुछ सर्विसेज Google Play Store, Gmail, Google Play Music, Google Games, Google Play Book और Play News हैं. इनमें से एक सर्विस Google की TV प्लैटफॉर्म भी है. आज की यह जो स्टोरी है वह भी गूगल की इसी सर्विस को लेकर है. कंपनी ने आने वाले साल 2024 के जनवरी महीने से इसे हमेशा के लिए बंद करने का फैसला लिया है. चलिए इस सर्विस से जुड़ी कुछ बातों को डीटेल से जानते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें