Gorakhpur : भाजपा सांसद एवं अभिनेता मनोज तिवारी ने दावा किया है कि कोर्ट आम आदमी पार्टी के जेल में बंद कार्यकर्ताओं को बेल नहीं दे रही है. अगला नंबर अरविंद केजरीवाल का है. 2025 में दिल्ली में सारी सीटों पर बीजेपी आएगी. बीजेपी से सांसद मनोज तिवारी शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचे जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने उनका स्वागत किया . इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारी चोर हैं. चोरों की जगह जेल में है. 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को उखाड़ फेंकने का काम करेगी. मनोज तिवारी ने कहा कि 2024 की लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में 80 में से 80 सीट जीतेगी.जनता मोदी और योगी के कामों से संतुष्ट है. उन्होंने कहा कि जो पिछड़े क्षेत्र थे उनको भी बीजेपी सरकार ने विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है.गांव का नौजवान और किसान सरकार की कल्याणकारी नीतियों का लाभ उठा रहा है.जिसका परिणाम आने वाले 2024 की लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अब जेल जाने की तैयारी करनी चाहिए .उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सभी पदाधिकारी चोर हैं और चोरों की जगह जेल में है. इससे पहले मनोज तिवारी का बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया.
संबंधित खबर
और खबरें