Gorakhpur News: सीएम सिटी को जाम से मुक्ति दिलाने का दावा खोखला साबित हुआ, देखें Photos

सड़क किनारे वाहन खड़ा करने को लेकर प्रशासन ने दावा किया था कि अब 23 तारीख के बाद से नहीं खड़ा होने देंगे. बावजूद उसके हजारों की संख्या में वाहन सड़कों के किनारे पूरी एक लाइन पर कब्जा करके खड़े हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2021 7:01 PM
an image

Gorakhpur News: गोरखपुर को जाम मुक्त कराने का प्रशासन ने दावा किया था, लेकिन यह दावा जमीन पर उतरता हुआ नजर नहीं आ रहा है. हालत यह है कि गोरखपुर शहर के सभी प्रमुख बाजार, सड़कें और चौराहे जाम की समस्या से जूझ रहे हैं.

गोरखपुर नगर निगम और यातायात विभाग के द्वारा यह दावा किया गया कि गोरखपुर में 23 तारीख के बाद से नो वेंडिंग जोन के साथ नो पार्किंग जोन भी घोषित कर दिया जाएगा. इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां भी की. गोलघर 23 तारीख के बाद से नो वेंडिंग जोन तो बना दिया गया, लेकिन सड़कों पर खड़े वाहन संबंधित विभागों के लिए अब परेशानी का सबब बन गए हैं.

प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद भी लोग सड़कों पर वाहन लगाने से बाज नहीं आ रहे, जिसके कारण पूरा गोलघर जाम की समस्या से जूझ रहा है.

गोरखपुर में गुरुवार को सुबह 10 बजे से अब तक नगर निगम की रिइंफोर्समेंट टीम गोलघर मार्केट में 3 बार कार्रवाई कर चुकी है. लेकिन जैसे ही रिइंफोर्समेंट टीम कार्रवाई करके जाती है, वैसे ही लोग फिर से अपनी गाड़ियां सड़क पर लगाकर चले जाते हैं.

हालत यह है कि सड़क के एक लेन पर वाहन पार्किंग करने वालों का कब्जा है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सड़क किनारे वाहन खड़ा करने को लेकर प्रशासन ने दावा किया था कि अब 23 तारीख के बाद से नहीं खड़ा होने देंगे लेकिन उसके बावजूद भी हजारों की संख्या में वाहन सड़कों के किनारे पूरी एक लाइन पर कब्जा करके खड़े हुए हैं.

(रिपोर्ट- अभिषेक पांडेय, गोरखपुर)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version