गोरखपुर : कृषि शिक्षा और शोध में सहयोग के लिए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और शेरे बांग्ला कृषि विश्वविद्यालय बांग्लादेश के बीच करार किया जाएगा. इसे लेकर पहल गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से की गई है.दोनों विश्वविद्यालय के बीच इसे लेकर सहमति बन चुकी है. इसके बाद दोनों विश्वविद्यालय शिक्षा ही नहीं शोध को बढ़ावा देने में भी एक दूसरे की मदद करेंगे. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय कि कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि गोरखपुर विश्वविद्यालय और बांग्लादेश के विश्वविद्यालय के बीच शिक्षा व शोध को लेकर करार की पृष्ठभूमि बन गई है. बहुत जल्द करार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इस करार से कृषि क्षेत्र में शोध को नया आयाम मिलेगा.विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल सेल के निदेशक डॉक्टर रामवंत गुप्ता और कृषि एवं प्राकृतिक संस्थान के निदेशक डॉक्टर शरद कुमार मिश्रा ने शेरे बांग्ला कृषि विश्वविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की डॉक्टर तुहिन सुबनो राय से इसे लेकर बातचीत की.
संबंधित खबर
और खबरें