रिटायर खिलाड़ियों का इस तरह ख्याल रख रही मोदी सरकार, जानिए क्या है पेंशन व अन्य सुविधाएं

संसद में भारतीय खिलाड़ियों के पेंशन को लेकर किए गए सवाल पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी. दरअसल, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने अनुराग ठाकुर से कुछ सवाल किए थे. उन्होंने पूछा कि क्या सरकार सेवानिवृत्त खिलाड़ियों को उनकी आजीविका हेतु पेंशन उपलब्ध करा रही है?

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2022 2:08 PM
an image

भारत के सेवानिवृत्त खिलाड़ियों को 20,000 प्रति माह पेंशन दी जाती है. संसद में भारतीय खिलाड़ियों के पेंशन को लेकर किए गए सवाल पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी. दरअसल, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने अनुराग ठाकुर से कुछ सवाल किए थे. उन्होंने पूछा कि क्या सरकार सेवानिवृत्त खिलाड़ियों को उनकी आजीविका हेतु पेंशन उपलब्ध करा रही है? यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और मध्य प्रदेश में कितने खिलाड़ियों को पेंशन प्राप्त हो रही है? क्‍या समय के साथ इस पेंशन में कोई वृद्धि हुई है? यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है? क्या युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे.

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया जबाव

सेवानिवृत्त खिलाड़ियों के पेंशन संबंधी इन सवालों पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जबाव देते हुए कहा, ‘जी हां, सरकार उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए प्रतिवर्ष निश्चित मासिक आय प्रदान करने के उद्देश्य से मेधावी खिलाड़ियों को पेंशन स्कीम कार्यान्वित कर रही है.’

‘मौजूदा स्कीम के तहत पूर्व खिलाड़ियों को 12,000/- रु. से 20,000/- रु. तक की मासिक पेंशन प्रदान की जाती है और वर्तमान में 829 पूर्व खिल्राड़ी इस स्कीम के तहत लाभ प्राप्त कर रहे हैं. इस विभाग में राज्य-वार सूची नहीं रखी जाती है.’

Also Read: CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी योगी सरकार, मिलेगी इतनी राशि

किनको मिलती है कितनी पेंशन

  1. पिछले कुछ वर्षो में पूर्व खिलाड़ियों को दी जाने वाली पेंशन की राशि में वृद्धि की गई है. पेंशन की मौजूदा दरें निम्नानुसार हैं:-

  2. ओलंपिक खेलों/ पैरा ओलंपिक खेलों के पदक विजेता – 20,000 रुपये

  3. ओलंपिक और एशियाई खेलों की खेल विधाओं में विश्व कप/ विश्‍व चैम्पियनशिप में स्‍वर्ण पदक विजेता – 16,000रुपये

  4. ओलंपिक और एशियाई खेलों की खेल विधाओं में विश्व कप में रजत और कांस्‍य पदक विजेता – 14,000 रुपये

  5. एशियाई/राष्‍ट्रमंडल खेलों/ पैरा एशियाई खेलों में स्‍वर्ण पदक विजेता – 14,000 रुपये

  6. एशियाई/राष्‍ट्रमंडल खेलों/ पैरा एशियाई खेलों में रजत और कांस्‍य पदक विजेता – 12,000 रुपये

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version